सोनाईलाखा के मेघवालों की ढाणी में बुधवार दोपहर हादसा, पोस्टमार्टम आज होगादैनिक भास्कर Jun 11, 2020, 07:52 AM ISTपाली. रोहट के निकटवर्ती सोनाईलाखा गांव में मेघवालों की ढाणी में बुधवार दोपहर को घर के चौक में बने पानी के टांके में गिरने से एक महिला व उसके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना के वक्त 20 वर्षीय सीता देवी अपने तीन साल के पुत्र नरेश व डेढ़ साल के अरविंद के साथ घर पर अकेली ही थी। उसका पति रुपाराम अपनी माता के साथ मनरेगा की मजदूरी पर गया हुआ था, जबकि ससुर गांव में गया था। मृतका की शादी 6 साल पहले ही हुई थी। नजदीक के डूंगरपुर गांव से मृतका के पिता समेत पीहर पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मौत पर किसी तरह का संदेह नहीं जताया।पुलिस के साथ परिजन मान रहे हैं कि घटना के वक्त खेलते-खेलते तीन साल का नरेश टांके में गिर गया, जिसे बचाने के लिए सीता देवी भी टांके में कूद गई। उस समय डेढ़ साल का मासूम उसकी गोदी में था, जो फिसलकर टांके में गिर गया। इससे पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के पिता दलाराम मेघवाल निवासी डूंगरपुर की रिपोर्ट पर मामले में मर्ग कायम कर जांच एसडीएम को सौंपी है।रोहट. सोनाईलाखा के मेघवालों की ढाणी में स्थित टांका, जिसमें गिरने से मां सहित दो मासूमों की मौत हो गई।ननद को कुरकुरे लेने भेजा, लौटी तो टांके में भाभी का शव तैरता देख मचाया शोरघटना बुधवार दोपहर 12 से 12.30 बजे के बीच बताई जाती है। उस वक्त मृतका की 12 साल की ननद भी घर पर थी। उसने परिजनों को बताया कि मृतका ने अपने दोनों बच्चों के साथ उसे भी स्नान कराया था। मृतका ने अपने दोनों बच्चों को नए कपड़े पहनाए और खुद नहा धोकर तैयार हुई थी। दोपहर करीब 12 बजे मृतका ने ननद को 10 रुपए देकर दोनों बच्चों के लिए कुरकुरे लेने भेजा। कुछ देर बाद बच्ची लौटी तो दरवाजा बंद था तो वह पास के बाड़े से चौक में गई। उस समय टांके का ढक्कन खुला था, जबकि पानी में अपनी भाभी का शव तैरता देख बच्ची ने शोर मचाया। आसपड़ोस के लोगों ने मां-बेटे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों दम तोड़ चुके थे।2 बजे तीनों के शव रोहट लेकर गए, शाम तक नहीं हो पाया पाेस्टमार्टमबुधवार दोपहर को सोनाई लाखा सरपंच महंत किशन भारती के साथ ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मृतका के परिवार व पीहर पक्ष के लोगों को सूचना देकर बुलाया। कार्यवाहक एसडीएम व तहसीलदार खीमाराम देवड़ा, रोहट थानाधिकारी कमलेश गहलोत भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके की कार्रवाई कर तीनों शव को 2 बजे रोहट अस्पताल लेकर गए। शाम 7 बजे तक मेडिकल टीम के इंतजार में परिजनों के साथ पुलिस दल भी रोहट अस्पताल में खड़े रहे, लेकिन पीएम की कार्रवाई नहीं हो पाई।पुलिस का कहना है कि मृतका के पिता की रिपोर्ट पर मामले में मर्ग कायम कर जांच पत्रावली एसडीएम को भेज दी। पुलिस ने मेडिकल विभाग को पीएम के लिए सूचना दे दी, लेकिन देर शाम तक ऐसा नहीं हो पाया। इसके चलते अब गुरुवार को पीएम कराया जाएगा।
Source: Dainik Bhaskar June 10, 2020 23:48 UTC