Bajaj Platina 110 हुई H-Gear तकनीक से लैस, Rs 53376 में हुई भारत में लॉन्च - News Summed Up

Bajaj Platina 110 हुई H-Gear तकनीक से लैस, Rs 53376 में हुई भारत में लॉन्च


Bajaj Platina 110 हुई H-Gear तकनीक से लैस, Rs 53376 में हुई भारत में लॉन्चनई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bajaj Platina 110 H-Gear भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। यह अपने क्लास में पहली ऐसी मोटरसाइकिल है जिसमें स्पेशल Highway-Gear दिया गया है। इससे ग्राहकों को हाइवे पर एक आरामदायक राइडिंग का अनुभव मिलेगा। Bajaj Auto की यह बाइक अपने क्लास में पहली ऐसी मोटरसाइकिल है जो ‘डिजिटल कंसोल’ और ‘गियर-शिफ्ट गाइड’ (GSG) जैसे फीचर्स के साथ आती है। ‘Gear-Shift-Guide’ग्राहकों को अपशिफ्ट और डाउनशिफ्ट में मदद करेगी। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि किस गियर और स्पीड के कॉम्बिनेशन में बाइक चल रही है। इससे आपकी बाइक हमेशा सही गियर पर चलेगी। इसके अलावा ‘Highway Gear’ की मदद से आपकी बाइक हाइवे या लंबी यात्रा के दौरान सही पिकअप और फ्यूल एकोनॉमी पर चलेगी। इससे बाइक की माइलेज और पिकअप दोनों बढ़ेगी।कीमतBajaj Platina 110 H-Gear के ड्रम वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 53, 376 रुपये है। वहीं, इसके डिस्क वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,373 रुपये है।कलर वेरिएंटBajaj Platina 110 H-Gear भारतीय बाजार में Ebony Black के साथ Blue decals, Ebony Black के साथ Royal Burgundy decals और Cocktail wine Red में उपलब्ध है।परफॉर्मेंसPlatina 110 H-Gear ES Alloy CBS में पावर के लिए 115सीसी का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 8.6 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करेंब्रेकिंग फीचर्सPlatina 110 H-Gear ES Alloy CBS के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगा है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके रियर में CBS फीचर शामिल किया गया है।सस्पेंशनPlatina 110 H-Gear ES Alloy CBS के फ्रंट में 135 मिलीमीटर, SOS टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर के साथ नाइट्रॉक्स गैस सस्पेंशन दिया है।डायमेंशनPlatina 110 H-Gear ES Alloy CBS की लंबाई 2006 मिलीमीटर, चौड़ाई 704 मिलीमीटर और ऊंचाई 1076 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 200 मिलीमीटर है। वहीं, इसका कर्ब वजन 118.5 किलोग्राम है।Maruti Suzuki Ritz की वाटर रेजिस्टेंट कार बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करेंयह भी पढें:इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेलनई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारीYamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगामलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Shridhar Mishra


Source: Dainik Jagran June 04, 2019 09:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...