Prakash Ambedkar: NCP के कम से कम 10 विधायक वीबीए के संपर्क में: प्रकाश आंबेडकर - 10 ncp mla are in touch with us says vba prakash ambedkar - News Summed Up

Prakash Ambedkar: NCP के कम से कम 10 विधायक वीबीए के संपर्क में: प्रकाश आंबेडकर - 10 ncp mla are in touch with us says vba prakash ambedkar


दलित नेता प्रकाश आंबेडकर ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कम से कम 10 विधायक उनके वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) मोर्चे से संपर्क में हैं।आंबेडकर ने माना कि वीबीए की सोशल इंजिनियरिंग सिर्फ औरंगाबाद लोकसभा सीट पर चली, जहां एआईएमआईएम के इम्तियाज़ जलील ने शिवसेना के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत खैरे को शिकस्त दी है। आम चुनाव से पहले गठित वीबीए में हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी भी शामिल है। आंबेडकर ने कहा,‘वीबीए ने महाराष्ट्र में सोशल इंजीनियरिंग का प्रयोग किया था, लेकिन लगता है कि यह सिर्फ औरंगाबाद में काम आया।’औरंगाबाद के चुनाव परिणाम का हवाला देते हुए आम्बेडकर ने कहा कि मुसलमानों ने वीबीए को कांग्रेस के एक विकल्प के तौर पर देखना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं इस पर सात जून को विस्तार बोलूंगा।’ उन्होंने कहा कि राज्य में इस साल सितंबर-अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में वीबीए सभी 288 सीटों पर किस्मत अजमाएगा।आंबेडकर ने कहा कि वीबीए विधानसभा चुनाव में भी अहम भूमिका निभाएगा। वीबीए ने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए सभी 48 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। खुद आंबेडकर को अकोला और सोलापुर सीटों से हार का मुंह देखना पड़ा। आंकड़ों के मुताबिक, वीबीए ने कुछ सीटों पर दलितों और मुसलमानों के वोटों को बांट दिया, जिससे कांग्रेस और एनसीपी के उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा।


Source: Navbharat Times June 04, 2019 09:47 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...