At least 10 MLAs of NCP in touch with VBA says Ambedkar - News Summed Up

At least 10 MLAs of NCP in touch with VBA says Ambedkar


अकोला, प्रेट्र। महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राज्‍य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। दलित नेता प्रकाश अंबेडकर ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्‍ट्र के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एनसीपी के करीब 10 विधायक वंचित बहुजन आघाडी (VBA) फ्रंट के संपर्क में हैं। लोकसभा चुनाव के बाद अगले आठ माह में चार राज्यों दिल्ली, हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अभी होने हैं।आम चुनावों के पहले शुरू हुई नई पार्टी VBA में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM भी शामिल है। VBA की सोशल इंजीनियरिंग ने केवल औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में काम किया। यहां AIMIM के इम्‍तियाज जलील ने शिवसेना के चंद्रकांत खैरे को हरा दिया। औरंगाबाद में चुनाव के परिणाम का हवाला देते हुए अंबेडकर ने कहा कांग्रेस के विकल्‍प के तौर पर मुस्‍लिम समुदाय VBA पर नजरें टिकाए है। एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने बताया, ‘महाराष्‍ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए शरद पवार की नेशनल कांग्रेस पार्टी के कम से कम दस विधायक VBA के संपर्क में हैं।’ इस बाबत अधिक बताने से इंकार करते हुए उन्‍होंने कहा, ‘इस पर मैं 7 जून को और अधिक बताऊंगा।’ उन्‍होंने कहा कि इस साल सितंबर-अक्‍टूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों में VBA 288 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।’ उन्‍होंने कहा, ‘विधानसभा चुनावों में भी VBA महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगी।’लोकसभा चुनावों में VBA ने महाराष्‍ट्र के सभी 48 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्‍मीदवार उतारे। उल्‍लेखनीय है कि अकोला व सोलापुर से अंबेडकर स्‍वयं हार गए। आंकड़ों के अनुसार कुछ सीटों पर VBA के कारण दलित व मुस्‍लिम के वोट बंट गए और इस कारण कांग्रेस व एनसीपी के उम्‍मीदवारों की हार हो गई।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Monika Minal


Source: Dainik Jagran June 04, 2019 09:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...