दिल्ली के अब इस इलाके में जल्द रफ्तार भरेगी मेट्रो, लाखों लोगों को मिलेगी राहत - News Summed Up

दिल्ली के अब इस इलाके में जल्द रफ्तार भरेगी मेट्रो, लाखों लोगों को मिलेगी राहत


दिल्ली के अब इस इलाके में जल्द रफ्तार भरेगी मेट्रो, लाखों लोगों को मिलेगी राहतनई दिल्ली, जेएनएन। द्वारका से नजफगढ़ स्थित ढांसा बस स्टैंड के बीच फेज तीन में निर्माणाधीन 5.83 किलोमीटर लंबी ग्रे लाइन दो चरणों में बनकर तैयार होगी। पहले चरण में द्वारका से नजफगढ़ के बीच कॉरिडोर काफी हद तक बनकर तैयार है। मेट्रो ट्रैक व स्टेशनों के फिनिशिंग का काम चल रहा है। लेकिन, नजफगढ़ से ढांसा बस स्टैंड के बीच कॉरिडोर के निर्माण में अभी डेढ़ साल समय लगेगा।इसलिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ढांसा बस स्टैंड तक कॉरिडोर निर्माण पूरा होने का इंतजार नहीं करेगा। बल्कि उससे पहले द्वारका से नजफगढ़ के बीच मेट्रो परिचालन शुरू कर देगा। उम्मीद है कि सितंबर तक ग्रे लाइन के इस कॉरिडोर पर मेट्रो रफ्तार भरने लगेगी।असल में फेज तीन में पहले द्वारका से नजफगढ़ के बीच 4.29 किलोमीटर लंबे मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण शुरू हुआ था। यह कॉरिडोर दिसंबर 2016 में ही बनकर तैयार होना था। लेकिन, जमीन विवाद के कारण निर्माण कार्य में विलंब हुआ।अब इसका करीब 95 फीसद काम पूरा हो चुका है। इस कॉरिडोर पर तीन स्टेशन द्वारका, नंगली और नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं। डीएमआरसी के अनुसार, नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड के बीच 1.54 किलोमीटर लंबे भूमिगत कॉरिडोर का करीब 14 फीसद ही काम पूरा है। इसलिए दिसंबर 2020 में इसका निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।द्वारका बनेगा इंटरचेंज स्टेशनग्रे लाइन दिल्ली मेट्रो का सबसे छोटा कॉरिडोर होगा। द्वारका मेट्रो स्टेशन इस कॉरिडोर पर ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज स्टेशन होगा। नजफगढ़ से राजीव चौक, नोएडा और वैशाली की ओर जाने वाले यात्री द्वारका से मेट्रो बदल सकेंगे।ग्रे व ब्लू लाइन के स्टेशन के बीच 80 मीटर का गलियारा: द्वारका में दोनों ही स्टेशन (ब्लू लाइन व ग्रे लाइन का) एलिवेटेड है। इन दोनों स्टेशन के बीच 80 मीटर का गलियारा बनाया गया है। जिससे यात्री आसानी से मेट्रो ट्रेन बदलने के लिए ग्रे लाइन के स्टेशन से ब्लू लाइन के स्टेशन पर पहुंच सकेंगे। द्वारका में ग्रे लाइन स्टेशन पर दो हजार वर्ग मीटर की पार्किंग व्यवस्था भी होगी।सौर ऊर्जा से जगमग होगा स्टेशनद्वारका मेट्रो स्टेशन पर 180 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया जाएगा। इसलिए यह स्टेशन सौर ऊर्जा की बिजली से जगमग होगा और बिजली की भी बचत हो सकेगी।दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Mangal Yadav


Source: Dainik Jagran June 04, 2019 09:43 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...