खास बातें मुस्लिम पक्ष ने दिलाई संवैधानिक मूल्यों की याद सुप्रीम कोर्ट में पूरी हो चुकी है सुनवाई 17 नवंबर तक आ सकता है फैसलाअयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का दौर पूरा हो चुका है. अब सभी पक्ष को इस मामले में फैसले का इंतजार है. इतना ही नहीं मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट से कहा कि हमें उम्मीद है कि सर्वोच्च न्यायालय जो भी फैसला करेगा वह संवैधानिक मूल्यों के तहत ही होगा. अयोध्या मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद बोला VHP- ‘अच्छे नतीजे' की उम्मीद, अहम पड़ाव पारगौरतलब है कि अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित होने के साथ ही अयोध्या (Ayodhya) में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हालांकि, 14 अक्टूबर को सुनवाई शुरू होने पर न्यायालय ने कहा कि यह 17 अक्ट्रबर तक पूरी की जायेगी.
Source: NDTV October 21, 2019 01:30 UTC