Haryana Assembly Election 2019 Live Updates: मतदान में उमड़े लाेग, EVM में खराबी से वोटिंग प्रभावित, रानियां में विवाद - News Summed Up

Haryana Assembly Election 2019 Live Updates: मतदान में उमड़े लाेग, EVM में खराबी से वोटिंग प्रभावित, रानियां में विवाद


Haryana Assembly Election 2019 Live Updates: मतदान में उमड़े लाेग, EVM में खराबी से वोटिंग प्रभावित, रानियां में विवादचंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा में आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है और Haryana Assembly 2019 के लिए मतदान की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसे में लोकतंत्र के इस यज्ञ में अपने वोट की आहुति डालें। मतदान ठीक सात बजे शुरू हो जाएगा और शाम पांच बजे तक चलेगा। मतदान के लिए बेहद कड़ी सुरक्षा की गई है। कई जगहाें पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान प्रभावित हुआ है। सिरसा के रानियां में मतदान कर्मियों व एजेंटों में विवाद हो गया।8.08AM: फतेहाबाद में बूथ नंबर 24 पर वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है। ईवीएम में खराबी आने से मतदान प्रभावित हुआ है। तकनीकी टीम इसे ठीक करने में जुटी।फतेहाबाद में बूथ नंबर 24 पर ईवीएम को ठीक करने में जुटे कर्मी।8.05 AM: उकलाना हलके में कई बूथों पर मतदान अभी तक शुरू नहीं होने की सूचना है। गांव मदनपुरा के बूथ नंबर 10 पर मशीन में खराबी के चलते मतदान शुरू नहीं हो पाया है। इसी तरह से गांव कण्डुल के बूथ नंबर 61 पर भी मशीन में खराबी के चलते वोटिंग शुरू नहीं हो पाई। वहीं गांव सुरेवाला के बूथ नंबर 34 पर 30 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ।7.58 AM: सिरसा के रानियां के गांव मतुवाला में पोलिंग पार्टी व पोलिंग एजेंटों के बीच विवाद। वोटिंग नहीं शुरू हो पाई। पुलिस मौके पर पहुंची। वोटिंग शुरू करने से पहले वोट पोल की चेकिंग को लेकर विवाद हुआ।7.54 AM: सिरसा गांव दड़बा कला के 58 नंबर बूथ पर ऐलनाबाद से भाजपा प्रत्याशी पवन बेनीवाल ने मतदान किया। यहां भी लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्‍साह है।वोट डालने के बाद पवन बैनीवाल।7.47 AM: हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के गांव सुरेवाला स्थित बूथ नंबर 34 पर 30 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ।कैथल में एक मतदान केंद्र पर लगी लोगों की कतारें।7.40 AM: दिग्‍गजों ने भी अपने वोट डाले हैं। हरियाणा भाजपा के अध्‍यक्ष सुभाष बराला ने अपने परिवार के साथ टोहाना में अपने मताधिकार का प्रयोग किए। इसी तरह अन्‍य विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्‍याशियों और प्रमुख नेता अपने वाेट डालने पहुंच रहे हैं।7.32 AM: अभी तक कहीं से किसी गड़बड़ी या अशांति की खबर नहीं है। मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण है।7.25 AM: पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं में अलग ही उत्‍साह है। राज्‍य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें लगी हैं। कैथल, भिवानी, सिरसा, कुरुक्षेत्र सहित अधिकतर स्‍थानों पर महिलाएं भी काफी संख्‍या में वोट डालने पहुंची हैं।रोहतक में एक मतदान केंद्र पर लगी कतार।7.15 AM: मतदान केेंद्राें पर लोगों की लंबी कतारें लगीं। म‍हिलाओं और युवाओं में भी मतदान के प्रति खासा उत्‍साह है।भिवानी में एक मतदान केंद्र पर लगी कतारें।7.05 AM: कुछ जगहों पर मतदान शुरू होने में थोड़ी रुकावट आई, ले‍किन यह अब शुरू हो गई है। मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा है।7.00 AM: वोटिंग शुरू। मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें हैं। इनमें महिलाओं की संख्‍या भी काफी है। लोगों में खासा उत्‍साह है।कुरक्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचीं महिलाएं।6.55 AM:विभिन्‍न मतदान केद्रों पर मतदाताओं को वोटिंग की पर्चियां मिल चुकी है और वे मतदान के लिए तैयार हैं।6.50 AM:मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें सुबह से ही लगी हुई हैं। उनमें मतदान को लेकर काफी उत्‍साह है।पानीपत में एक मतदान केंद्र पर तैनात मतदान कर्मी।6.45 AM: मतदाता केंद्रों पर सुबह से ही मतदान कर्मी तैनात हो चुके हैं। ईवीएम का ट्रायल किया गया है। थोड़ी देर में मतदान शुरू हाेगा।सिरसा में एक बूथ पर लगी मतदाताओं की कतार।2009 और 2014 के चुनाव को छोड़कर बाकी तमाम चुनावों में मतदान का प्रतिशत उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है थ। 1967 में हरियाणा में जब पहला चुनाव हुआ, तब 72 फीसदी मतदान हुआ था। 2014 के चुनाव में आज तक का रिकार्ड 76 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। प्रदेश के एक करोड़ 84 लाख मतदाताओं आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।हरियाणा के विधानसभा चुनावों में पड़े वोटवर्ष कुल मतदाता मतदान प्रतिशत1967 43,87,980 72.651968 45,52,539 57.261972 50,91,082 70.461977 59,38,821 64.461982 71,52,281 69.871987 87,00,628 71.241991 97,31,912 65.861996 1,11,55,242 70.542000 1,11,53,183 69.012004 1,27,35,888 71.962009 1,31,16,965 72.292014 1,63,03,742 76.13प्रधानमंत्री मोदी ने भी की शत प्रतिशत मतदान की अपीलप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शत प्रतिशत मतदान के हक में हैं। उन्होंने हरियाणा में अपनी जितनी भी रैलियां की, उनमें रविवार को छुट्टी मनाने के बाद सोमवार को छुट्टी नहीं मनाने की अपील लोगों से की। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान बेहद जरूरी है। इसलिए लोग सोमवार को पूरे समय अवकाश पर न रहें तथा पिकनिक के समय में थोड़ी कटौती कर मतदान केंद्रों तक मतदान करने अवश्य जाएं। राज्य में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।Posted By: Sunil Kumar Jhaअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran October 21, 2019 01:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */