एनबीटी, राजाजीपुरम : राजाजीपुरम सेक्टर-13 स्थित बिहारीपुर में रविवार दोपहर को प्रॉपर्टी के विवाद में महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इंस्पेक्टर तालकटोरा धनंजय सिंह के अनुसार समय से सूचना मिलने के कारण महिला को अस्पताल पहुंचा जान बचा ली गई। इंस्पेक्टर के अनुसार संतोष शुक्ला की पत्नी वंदना का बाराबंकी के लोनीकटरा निवासी ननद माया देवी से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। इसी को लेकर वंदना ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालांकि समय से इलाज के मुहैया करवा उसे बचा लिया गया।
Source: Navbharat Times October 21, 2019 00:56 UTC