Aligarh man kills wife: अमीर बनने के लिए बीवी पर तांत्रिक से सेक्स का डाला दबाव, इनकार करने पर मार डाला - man from aligarh kills wife for refusing to have sex with tantrik so that the family could bec - News Summed Up

Aligarh man kills wife: अमीर बनने के लिए बीवी पर तांत्रिक से सेक्स का डाला दबाव, इनकार करने पर मार डाला - man from aligarh kills wife for refusing to have sex with tantrik so that the family could bec


यूपी के अलीगढ़ में एक हैवान पति ने अपनी ही पत्नी को नदी में डूबोकर मार डाला। पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने एक ढोंगी बाबा के साथ सेक्स करने से इनकार कर दिया था, जिसके लिए उसका पति उस पर दबाव बना रहा था। पति को बहुत अमीर बनना था और ढोंगी बाबा ने झांसा दिया था कि उसकी पत्नी अगर उसके (ढोंगी बाबा) साथ सेक्स करती है तो परिवार की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पेशे से इंजिनियर 35 वर्षीय मानपाल सिंह पिछले कई दिनों से अपनी पत्नी पर बिहार निवासी तांत्रिक संतदास झारखंडी के साथ सेक्स करने के लिए दबाव डाल रहा था। मना करने पर कई बार वह उसे बुरी तरह पीटता था।दरअसल, तांत्रिक ने झांसा दिया था कि ऐसा करने से उसके परिवार की स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी। धनी बनने के लालच में मानपाल सिंह अपनी पत्नी को बाबा के साथ सेक्स करने के लिए मजबूर करने लगा। जब पत्नी ने इससे पूरी तरह इनकार कर दिया तो मानपाल ने उसे मारने का निर्णय किया।इसके बाद वह अपनी पत्नी को गंगा नदी में बीच में ले जाकर डुबोकर मार डाला। हालांकि बाद में गोताखोरों ने उसका शव बरामद कर लिया। उधर, पीड़िता के भाई ने अपनी बहन की हत्या के आरोप में जीजा मानपाल के खिलाफ केस दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने मानपाल और ढोंगी तांत्रिक बाबा को गिरफ्तार कर लिया।


Source: Navbharat Times June 15, 2019 02:42 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */