खास बातें दिल्ली कांग्रेस के नेताओं का एक धड़ा पीसी चाको के विरोध में चाको को नवंबर, 2014 में दिल्ली का प्रभारी बनाया गया था रोहित मनचंदा ने कहा, 'चाको के नेतृत्व में पार्टी सभी चुनाव हारी है. लोकसभा चुनाव में हार के बाद दिल्ली कांग्रेस (Congress) के नेताओं का एक धड़ा पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको के विरोध में खुलकर सामने आ गया है और उन्हें हटाने की मांग की है. यहां तक कि शीला एवं अजय माकन जैसे नामी चेहरों को हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कांग्रेस के नेता रोहित मनचंदा ने कहा, 'चाको के नेतृत्व में पार्टी सभी चुनाव हारी है. चाहें लोकसभा चुनाव हो, चाहे विधानसभा चुनाव हो या फिर एमसीडी चुनाव.
Source: NDTV June 15, 2019 02:37 UTC