हुकूमत का नया चेहरा: मुल्ला बरादर सबसे आगेतालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद देश के नए मुखिया को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। कहा जा रहा है कि कट्टरपंथी इस्लामिक समूह तालिबान का नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर देश का राष्ट्रपति बन सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुल्ला बरादर ने एक विडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें अफगानिस्तान पर बेहद कम वक्त में तालिबान का नियंत्रण स्थापित होने को लेकर खुशी का इजहार किया गया है। बरादर ने कहा है, 'इतने कम वक्त में किसी भी मुल्क को जंग में जीत नसीब नहीं हुई। यह अप्रत्याशित है लेकिन अब हमारे सबसे बड़ी चुनौती अफगानिस्तान की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने और अफगान जनता की समस्याओं को दूर करना हमारे लिए चुनौती होगी।'
Source: Navbharat Times August 16, 2021 23:37 UTC