सेवा का जज्बा: सड़क खराब थी तो 5 किमी चलकर पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी, फिर गर्भवती को खाट से एंबुलेंस तक लाए - News Summed Up

सेवा का जज्बा: सड़क खराब थी तो 5 किमी चलकर पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी, फिर गर्भवती को खाट से एंबुलेंस तक लाए


Hindi NewsLocalChhattisgarhRaipurSukmaIf The Road Was Bad, The Health Workers Reached After Walking 5 Km, Then Brought The Pregnant From The Cot To The Ambulanceसेवा का जज्बा: सड़क खराब थी तो 5 किमी चलकर पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी, फिर गर्भवती को खाट से एंबुलेंस तक लाएदोरनापाल 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकये तस्वीर सुकमा के दोरनापाल इलाके के बोड्डीगुड़ा गांव से खाट पर एक गर्भवती को लेकर आते स्वास्थ्यकर्मियों की है। दोरनापाल के बोड्डीगुड़ा गांव में एक गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को जानकारी मिली। एंबुलेंस लेकर वे मनीकोंटा पहुंचे।जहां हाइवे से बोड्डीगुड़ा तक 5 किलोमीटर तक सड़क खराब होने के कारण एंबुलेंस को वहीं छोड़कर कर्मचारी पैदल ही गांव पहुंचे। जहां से सुपरवाइजर निकुंजलाल राय, वाहन चालक पिलेश्वर सिन्हा और वार्डबॉय जयपाल ध्रुव ने गर्भवती को खाट पर लिटाकर 5 किलोमीटर चलकर हाइवे तक पहुंचाया। जहां एंबुलेंस से दोरनापाल लाते वक्त रास्ते में ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया।


Source: Dainik Bhaskar August 16, 2021 23:25 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */