Hindi NewsLocalMpIndoreCorporation Started Munadi To Break 407 Barrier Constructionबड़ा गणपति से कृष्णपुरा ब्रिज: 407 बाधक निर्माण तोड़ने के लिए निगम ने मुनादी शुरू कीइंदौर 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकबड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक 60 फीट चौड़ी स्मार्ट सड़क के 407 बाधक निर्माण तोड़ने के लिए सोमवार से निगम की टीम ने मुनादी शुरू करवा दी। इसमें लोगों को अगस्त तक बाधक निर्माण तोड़ने के लिए कहा गया है। सोमवार को निगम की टीम ने बड़ा गणपति चौराहे से मुनादी शुरू की। इसमें लोगों से कहा गया कि अगस्त तक बाधक निर्माण तोड़कर सड़क बनाने में सहयोग दें।ऐसा नहीं करने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस रोड के रहवासी और दुकानदारों ने मर्जी से बाधक हिस्से तोड़ने की सहमति जताई है। इससे उम्मीद है कि निगम को ज्यादा तोड़फोड़ की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Source: Dainik Bhaskar August 16, 2021 23:17 UTC