योजना पर पिछले नौ महीने से कार्रवाई चल रही: रजिस्ट्री करने के बाद गोलबाजार संवारेंगे, डेवलपमेंट प्लान बदला - News Summed Up

योजना पर पिछले नौ महीने से कार्रवाई चल रही: रजिस्ट्री करने के बाद गोलबाजार संवारेंगे, डेवलपमेंट प्लान बदला


Hindi NewsLocalChhattisgarhRaipurAfter Registering, The Round Market Will Be Decorated, The Development Plan Will Be Changedयोजना पर पिछले नौ महीने से कार्रवाई चल रही: रजिस्ट्री करने के बाद गोलबाजार संवारेंगे, डेवलपमेंट प्लान बदलारायपुर 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकरविवार की शाम गोलबाजार में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री और मेयर।गोलबाजार को अब दुकानों की रजिस्ट्री के बाद संवारा जाएगा। निगम ने अपने प्लान में बदलाव कर दिया है। पहले ये तय किया गया था कि दुकानों की रजिस्ट्री शुरू होने के साथ ही बाजार का सौंदर्यीकरण चालू कर दिया जाएगा। अब ये तय किया गया है कि पहले सभी 967 कारोबारियों को उनकी दुकानों का मालिकाना हक दिया जाएगा। यानी एक-एक दुकान की रजिस्ट्री की जाएगी। उसके बाद बाजार के डेवलपमेंट का काम शुरू किया जाएगा। गोलबाजार में दुकानदारों को उनकी दुकानों का मालिकाना हक देने की योजना पर पिछले नौ महीने से कार्रवाई चल रही है। लगभग 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है। निगम को शासन से पूरे बाजार की जमीन मिल चुकी है। सामान्य सभा में इस संबंध में प्रस्ताव पास हो गया है। व्यापारियों से भी सहमति बना ली गई है।महापौर से मिले कारोबारीपंडरी बस स्टैंड के 60 से ज्यादा कारोबारी व्यवस्थापन के साथ स्थायी पट्‌टे की मांग लेकर महापौर एजाज ढेबर से मिले। महापौर ने उन्हें आश्वासन दिया। जल्द ही पंडरी बस स्टैंड पूरी तरह खाली हो जाएगा। यहां बसों का परिचालन बंद हो जाएगा। इससे यहां पिछले 25-30 सालों से कारोबार कर रहे दुकानदार बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने महापौर से मिलकर कहा कि 26 फरवरी 1997 को उपमहापौर, नजूल अधिकारी व व्यापारियों के बीच मध्य बनी थी। इस सहमति पर पंडरी बस स्टैंड में अस्थाई रूप से व्यवसायरत व्यापारियों को स्थाई पट्टा दिलवाने का अनुरोध किया गया था। व्यापारियों ने कहा कि वे शासन की सभी शर्तों को मानने तैयार हैं।व्यापारियों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री15 अगस्त के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को गोलबाजार में व्यापारियों के बीच पहुंचे। उन्होंने काफी वक्त कारोबारियों के साथ गुजारा। इस दौरान उन्होंने कारोबारियों से कहा कि गोलबाजार का प्रोजेक्ट प्रदेश का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसमें वर्षों से किराएदारी व्यवस्था से काबिज दुकानदारों को अब मालिकाना हक दिया जा रहा है। यह ऐसा बाजार है जहां लोगों को जन्म से लेकर मृत्यु तक के सभी सामान मिलते हैं। इसका विकास और सौंदर्यीकरण प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसीलिए जमीन को टोकन पर निगम को दे दिया गया और जमीन अंतरण की प्रक्रिया के लिए कलेक्टर को अधिकृत किया गया है। कारोबारियों ने मुख्यमंत्री का सम्मान किया। इस मौके पर मेयर एजाज ढेबर, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, सभापति प्रमोद दुबे, महिला आयोग की अध्यक्ष डा. किरणमयी नायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


Source: Dainik Bhaskar August 16, 2021 23:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */