Abdul Rehman Makki: हाफिज सईद के रिश्तेदार अब्दुल रहमान मक्की को पंजाब पुलिस ने अरेस्ट किया - punjab police arrested hafiz saeed brother in law - News Summed Up

Abdul Rehman Makki: हाफिज सईद के रिश्तेदार अब्दुल रहमान मक्की को पंजाब पुलिस ने अरेस्ट किया - punjab police arrested hafiz saeed brother in law


पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद के रिश्तेदार को अरेस्ट कर लिया है। जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार अब्दुल रहमान मक्की को आतंकी संगठन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत पकड़ा गया है। पंजाब पुलिस ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। मक्की पर नफरत भरे भाषण देने और सरकार की एफएटीएफ गाइडलाइंस की आलोचना का आरोप है। एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि मेंटनेंस ऑफ पब्लिक ऑर्डर ऐक्ट के तहत मक्की को गिरफ्तार किया गया है।मक्की जमात-उद-दावा के प्रमुख लोगों में से है और हाफिज का बहुत करीबी भी। वह जमात के राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय विंग का प्रमुख है। जमात के चैरिटी संगठन फलह-ए-इंसानियत का प्रमुख भी है। आतंकी घोषित संगठन के खिलाफ पाकिस्तान सरकार ने सख्त कार्रवाई शुरू की है और उसी के अंतर्गत उसे गिरफ्तार किया है।पाकिस्तान ने पहले ही यूएन द्वारा बैन किए संगठनों की संपत्ति और बैंक अकाउंट जब्त करने की बात कही है। कुछ दिन पहले ही जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर भी संयुक्त राष्ट्र ने बैन लगाया गया है।


Source: Navbharat Times May 15, 2019 07:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */