AL Raghavan Passes Away: फ़िल्म इंडस्ट्री से एक और बुरी ख़बर, वेटरन सिंगर एएल राघवन का निधन - News Summed Up

AL Raghavan Passes Away: फ़िल्म इंडस्ट्री से एक और बुरी ख़बर, वेटरन सिंगर एएल राघवन का निधन


AL Raghavan Passes Away: फ़िल्म इंडस्ट्री से एक और बुरी ख़बर, वेटरन सिंगर एएल राघवन का निधननई दिल्ली, जेएनएन। साल 2020 में एक के बाद एक बुरी ख़बर सुनने को मिल रही है। अब तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री के वेटरन सिंगर एक्टर एएल राघवन के निधन की ख़बर आयी है। उनका निधन शुक्रवार सुबह कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हो गया। राघवन 87 साल के थे। उनके निधन की ख़बर से फ़िल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गयी है।एएल राघवन अपने पीछे पत्नी एमएन राजम, बेटे ब्रह्मलक्ष्मण और बेटी नलीना मीनाक्षी छोड़ गये हैं। एमएन राजम ख़ुद जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, राघवन ने चेन्नई के एक निजी अस्पताल में सुबह लगभग 7.30 बजे आख़िरी सांस ली। फ़िल्मों में करियर शुरू करने से पहले एएल राघवन स्टेज कलाकार और सिंगर थे।उन्होंने फ़िल्मों में अपना करियर कृष्णा विजयम से शुरू किया था। इस फ़िल्म में उन्होंने भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था। उन्होंने 100 अधिक गीत गाये, जिन्हें लोगों ने काफ़ी पसंद किया था। सोलो हिट गानों के अलावा राघवन ने कई डुएट भी गाये। उनका आख़िरी गीत Nalla Ketukka Paadam 2014 की फ़िल्म Aadama Jeyichomada फ़िल्म में आया था।राघवन ने कुछ टीवी धारावाहिकों में भी काम किया था, जिनमें सन टीवी का अहल्या शामिल है। उन्होंने एमएन राजम से उस वक़्त शादी की थी, जब उनका करियर शीर्ष पर था और वो एक दिन में तीन-तीन प्रोजेक्ट्स पर काम करती थीं। यह 1960 की बात है। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों के लिए उन्हें अपना करियर छोड़ना पड़ा था।Legendary singer #ALRaghavan is no more. May his soul rest in peace. pic.twitter.com/rLzhITIlwF — CineCricketainment (@CCricketainment) June 19, 2020हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में भी इस साल कई बेहतरीन कलाकार साथ छोड़ गये। ऋषि कपूर, इरफ़ान ख़ान, गीतकार योगेश, गीतकार अनवर सागर और कुछ दिनों पहले सुशांत सिंह राजपूत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।Posted By: Manoj Vashisthडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran June 19, 2020 10:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */