सोहना-पलवल रोड पर सिलानी गांव के समीप हुआ हादसाहादसे के बाद ट्राला चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हुआदैनिक भास्कर Jun 19, 2020, 04:28 PM ISTगुड़गांव (सोहना). यहां शुक्रवार सुबह एक बाइक और ट्राले की टक्कर हो गई। हादसे में 3 मासूम बच्चों व उनके पिता की मौत हो गई। मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल है। उन्हें सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक बाइक पर सवार थे और मेवात के गांव भडगा के रहने वाले थे। पुलिस ने चारों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवा दिया है जबकि घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ट्रॉला चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।जानकारी के मुताबिक, मृतक हसन मोहम्मद बीती रात अपनी ससुराल गांव धौज गया था। जहां से वह अपने तीन बच्चों अरमा (10), फेज (7), इरहान (3) व अपनी पत्नी को अपनी बाइक पर लेकर गांव भडगा जा रहा था। जब वह सिलानी गांव के समीप पहुंचा तो एक तेज गति से आ रहे ट्रॉला ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।हादसे में बाइक पर सवार हसन मोहम्मद व उसके तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी को गंभीर अवस्था में सोहना के नागरिक अस्पताल भर्ती कराया गया।
Source: Dainik Bhaskar June 19, 2020 10:15 UTC