This Content has been blocked in your country on Copyright groundsFacebookTwitterEmbedViews: 45 |कोरोना जांच के लिए 2500 रुपये से अधिक नहीं ले सकेंगे प्राइवेट लैब यूपी में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अब निजी लैब 2500 रुपये से ज्यादा नहीं ले सकेंगी। शासन ने गुरुवार को कोरोना जांच की नई दरें निर्धारित कर दीं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निजी लैब में भेजे गए सैंपल के लिए 2000 रुपये का भुगतान किया जाएगा। अगर कोई लैब इससे अधिक शुल्क लेती है उसके खिलाफ एपिडेमिक ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Source: Navbharat Times June 19, 2020 10:11 UTC