अगर आप भी अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। हाल ही में एक नई योजना लॉन्च की गई है, जिसके तहत लोग सस्ते में घर खरीद सकेंगे। यह योजना है दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की हाउसिंग स्कीम। इस स्कीम के तहत दिल्ली के कुछ खास इलाकों में लोगों को 18 हजार से ज्यादा फ्लैट्स खरीदने का मौका मिलेगा। खास बात यह है कि ये फ्लैट्स मार्केट वैल्यू के मुकाबले काफी सस्ते होंगे। इनके लिए आवेदन देने की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू हो जाएगी।अलग-अलग वर्गों के लिए तय है फ्लैट्स की संख्यायोजना के तहत बिक्री के लिए तैयार इन 18 हजार से ज्यादा फ्लैटों में अधिकतर दिल्ली के नरेला और वसंतकुंज इलाके में हैं। इन फ्लैट्स में 7,700 आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (Economically Backward Section यानी EWS), 8,300 फ्लैट्स कम आय समूह (Low Income Group यानी LIG), 1,550 फ्लैट्स मध्यम आय समूह (Minimum Income Group यानी MIG) और 450 फ्लैट्स उच्च आय समूह (High Income Group यानी HIG) के लिए आवंटित हैं।25 मार्च से शुरू होंगे आवेदनसिर्फ चार दिन बाद यानी 25 मार्च से इस नई स्कीम के लिए लोग आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इस स्कीम की पूरी जानकारी पाने के लिए आप अथॉरिटी की वेबसाइट https://dda.org.in पर जा सकते हैं। आवेदन करने के लिए 1 माह से ज्यादा का समय दिया गया है। इसका ड्रॉ जून/जुलाई में निकलेगा। इसके बाद ड्रॉ के विजेताओं को फ्लैट्स का आवंटन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
Source: Dainik Bhaskar March 21, 2019 19:24 UTC