2019 assembly election bypolls LIVE: 18 राज्यों के 51 विधानसभा व दो लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारीनई दिल्ली, जेएनएन। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ-साथ आज देश के 18 राज्यों में 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इनमें यूपी की 11 सीटों, गुजरात की 6, बिहार की 5, असम की 4 और हिमाचल प्रदेश व तमिलनाडु की 2-2 विधानसभा सीटें पर मतदान हो रहा है। इनके अलावा पंजाब की 4, केरल की 5, सिक्किम की 3, राजस्थान की 2 सीटों और अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पुड्डुचेरी, मेघालय और तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इसके साथ ही लोकसभा की दो सीटों महाराष्ट्र की सतारा और बिहार की समस्तीपुर पर उपचुनाव के लिए भी वोटिंग जारी है।Bypolls Assembly Seats Live Updates-असम विधानसभा उपचुनाव में अब तक 13 फीसद से अधिक मतदान।-बिहार के समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 17 फीसद मतदान।-मध्य प्रदेश के झबुआ विधानसभा सीट पर मतजान जारी है। इस सीट पर कुल तीन निर्दलीय सहित पांच उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया एवं भाजपा के उम्मीदवार भानू भूरिया के बीच है। निर्दलीय उम्मीदवार में भाजपा के बागी कल्याण सिंह डामोर, निलेश डामोर और रामेश्वर सिंगार शामिल हैं।-भाजपा विधायक गुमान सिंह डामोर के त्यागपत्र देने से झाबुआ सीट खाली हो गई थी। डामोर इस साल हुए लोकसभा चुनाव में रतलाम-झाबुआ सीट से सांसद बन गये हैं, इसलिए उन्होंने झाबुआ विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था।।- यूपी के रामपुर में सुबह 10 बजे तक 6 फीसद से अधिक मतदान।-यूपी में पहले दो घंटे में कुल 8.43 फीसद मतदान हुआ। लखनऊ की लखनऊ कैंट में सिर्फ 3.70 तथा कानपुर की गोविंदनगर विधानसभा सीट पर 5.50 फीसद लोग ही मतदान किया।-सुबह 10 बजे तक बिहार में 5 विस और एक लोस सीटों पर कुल 12.25 फीसद मतदान हुआ है। समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 11 फीसद, बेलहर में 14 फीसद, किशनगंज 14.5 फीसद, नाथनगर में 11 फीसद, सिमरी बख्तियारपुर में 13 फीसद और दरौंदा सीट पर दो घंटे में 10 फीसद मतदान हुआ।-गुजरात के छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान जारी है। थराद, राधनपुर, खेरालु, बेअद, अमराईवाड़ी और लूनवाड़ा सीटें पर वोटिंग हो रहा है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि इस चुनाव में कुल 42 उम्मीदवार मैदान में हैं।-सुबह आठ बजे तक विहार के समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में तीन फीसद पड़े वोट है। वहीं, किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर औऱ बेलहर में भी करीब 5 फीसद मतदान हुआ है।-कड़ी सुरक्षा के बीच तमिलनाडु में दो विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इसके साथ ही पड़ोसी पुडुचेरी में एक विधानसभा में वोटिंग जारी।-छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित चित्रकोट विधानसभा सीट में हो रहे उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र की इस विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक दीपक बैज को बीते लोकसभा चुनाव में सांसद चुन लिए जाने के बाद से अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित यह सीट रिक्त है।- छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि चित्रकोट विधानसभा सीट के लिए सुबह आठ बजे मतदान प्रारंभ हुआ। मतदाता शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।-यूपी में विधानसभा की 11 सीटों के उप चुनाव में मतदान जारी है। पहले घंटा में मतदान काफी कम है। कई जगहों पर ईवीएम में खराबी के बाद उनको बदला भी गया। बूथ पर धीरे-धीरे लोग पहुंच रहे हैं।यह भी पढ़ेंः Maharashtra Election Voting 2019 LIVE : नितिन गडकरी ने डाला अपना वोट, 288 सीटों पर मतदान जारी- दो राज्यों में विधानसभा चुनाव साथ ही लोकसभा की दो सीटों महाराष्ट्र की सतारा और बिहार की समस्तीपुर पर उपचुनाव के लिए भी वोटिंग जारी है। बूथों पर लोग अपनी पहुंच रहे हैं।-बिहार में एक लोकसभा व पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। मतदाता 51 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। अभी तक सभी बूथों पर शांतिप्रिय तरीके से मतदान जारी है।यह भी पढ़ेंः Haryana Election 2019 Voting LIVE: मतदान में उमड़े लाेग, EVM में खराबी से वोटिंग प्रभावित, रानियां में विवादउत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर उपचुनावउत्तर प्रदेश की जिन 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें गंगोह, रामपुर, इगलास (सुरक्षित), लखनऊ कैंट, गोविन्दनगर, मानिकपुर, प्रतापगढ़, जैदपुर (सुरक्षित), जलालपुर, बलहा (सुरक्षित) और घोसी शामिल हैं। इन सीटों पर कुल 110 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सबसे अधिक 13-13 प्रत्याशी लखनऊ कैंट और जलालपुर सीटों पर हैं।गुजरात की 6 और मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की एक-एक सीट पर उपचुनावगुजरात में लुणावाडा, बयाड, अमराईवाड़ी, खेरालू, थराद और राधनपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। मध्य प्रदेश की झाबुआ सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है। छत्तीसगढ़ में चित्रकूट विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।पंजाब की चार व राजस्थान की दो सीटों पर उपचुनावपंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसमें फगवाड़ा, जलालाबाद, मुकेरियां और दाखा विधानसभा सीट शामिल हैं। राजस्थान की मंडावा (झुन्झुनूं) एवं खींवसर (नागौर) दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इसके अलावा ओडिशा के बारगढ़ जिले में बीजेपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है।असम की चार व सिक्किम की तीन सीटों पर उपचुनावअसम में चार विधानसभा सीटों- रंगपारा, सोनारी, रतबारी और जनिया पर उपचुनाव हो रहा है। इन सीटों पर 20 उम्मीदवार मैदान में है। इसके अलावा सिक्किम की तीन विधानसभा सीटों पोकलोक कामरंग, गंगटोक और मरताम-रुमटेक में वोटिंग जारी है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश की खोंसा पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव है। तमिलनाडु की विक्रवंदी और नानगुनेरी विधानसभा सीट के लिए भी वोटिंग जारी है।केरल की
Source: Dainik Jagran October 21, 2019 01:42 UTC