खास बातें पुलिस ने बरामद किया खून से सना चाकू पुलिस ने खालसा होटल में छापा मारा था ट्रांजिट रिमांड रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस को मिलीकमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari) हत्याकांड में पुलिस को बड़ा सबूत मिला है. पुलिस ने रविवार को होटल के कमरे से खून से सना हुआ चाकू बरामद कर लिया. इससे पहले पुलिस ने दावा किया था कि होटल के इसी कमरे से उसने भगवा कपड़े और खून से सना तौलिया बरामद किया. कमलेश तिवारी की हत्या के बाद घटनास्थल से गुजरात की एक दुकान की मिठाई का डिब्बा मिला था. एक अधिकारी ने बताया कि अदालत ने रविवार शाम को आरोपियों मोहसिन शेख, फैजान और राशिद अहमद को 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड में उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया.
Source: NDTV October 21, 2019 01:41 UTC