Bihar By Election LIVE Updates: मतदान के लिए बूथों पर लगी महिलाओं की लंबी कतार - News Summed Up

Bihar By Election LIVE Updates: मतदान के लिए बूथों पर लगी महिलाओं की लंबी कतार


Bihar By Election LIVE Updates: मतदान के लिए बूथों पर लगी महिलाओं की लंबी कतारपटना [जागरण टीम]। बिहार में एक लोकसभा व पांच विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है। मतदाता 51 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम में बंद कर रहे हैं। अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।आज के मतदान के बाद मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। चुनाव परिणाम भी उसी दिन आएगा। इस उपचुनाव को अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि- ‘चुनाव में जनता मालिक होती है’Bihar By Election LIVE Updates:-सुबह 11 बजे तक 16.63 % मतदान हुआ। समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 17 % मतदान, बेलहर में17.88 %, किशनगंज में 21%, नाथनगर में 14 %, सिमरी बख्तियारपुर में 17.5 % और दरौंदा सीट पर 13.27 % मतदान हुआ।-सीवान में 88 नंबर बूथ पर वोटरों को रोकने की सूचना पर प्रशासन अलर्ट, जांच को पहुंचे अधिकारी।-सुबह 10 बजे तक बिहार में 5 विस और एक लोस सीटों पर कुल 12.25 % मतदान हुआ है। समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 11 %, बेलहर में 14 %, किशनगंज 14.5 %, नाथनगर में 11 %, सिमरी बख्तियारपुर में 13 % और दरौंदा सीट पर दो घंटे में 10 % मतदान हुआ।-सुबह 09 बजे तक 8.14 फीसदी मतदान हुआ। समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 7.45 %, बेलहर में 9.76 %, किशनगंज 8 %, नाथनगर में 7 %, सिमरी बख्तियारपुर मेंन 11 % और दरौंदा सीट पर दो घंटे में 4.95 % मतदान हुआ।08:45 बजे: सुबह आठ बजे तक समस्‍तीपुर लोकसभा उपचुनाव में 3.00 फीसद मतदान। पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 4.25 फीसद पड़े वोट। सुबह आठ बजे तक किशनगंज में 5.00, सिमरी बख्तियारपुर में 5.00, दरौंदा में 3.00, नाथनगर में 4.00 तो बेलहर में 4.32 फीसद वोट।08:38 बजे: सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित सहरसा प्राथमिक विद्यालय (कोपरिया) मतदान केंद्र 153 पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान बाधित।08:35 बजे: ईवीएम की खराबी के कारण बांका के फुल्लीडुमर बूथ संख्‍या 182 पर 45 मिनट देर से शुरू हुआ मतदान। खराब ईवीएम में लालटेन पर भी तीर का चिह्न दिखाई दे रहा था।08:30 बजे: दरौंदा विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू सांसद कविता सिंह ने वोट डाला। वहां उनके पति अजय सिंह जेडीयू उम्‍मीदवार हैं।08:20 बजे: जगह-जगह पिंक बूथ बनाए गए हैं। वहां की व्‍यवस्‍था महिलाओं के हवाले है।08:09 बजे:बूथों के अंदर-बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम। दरौंदा के मतदान केंद्र पर महराजगंज एसडीओ और एसडीपीओ मतदाताओं से पूछताछ करते दिखे।07:58 बजे: मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण। बूथों पर मतदाताओं की कतारें लंबी होती जा रहीं हैं।07:53 बजे: कुछ जगहों से ईवीएम खराब हीोने की शिकायतें भी मिली हैं। समस्‍तीपुर के पूसा रोड स्थित बूथ संख्या 296 (बापू कन्या मध्य विद्यालय) में ईवीएम खराब होने के कारण मतदान बाधित।07:39 बजे: दरौंदा के कचनार आदर्श मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 127 पर 100 वर्षीय कुंवारियां देवी ने वोट दिया।07:30 बजे: समस्तीपुर में पहली बार मोबाइल एप से हो रही मतदाताओं की पहचान।07:29 बजे: दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी अजय सिंह ने अपने गांव नंदामुड़ा स्थित बूथ पर किया मतदान।07:15 बजे: दारौदा विधानसभा उपचुनाव में प्रखंड के मध्य विद्यालय बालबंगरा बूथ संख्या 246 पर मतदान करने पहुंचे मतदाता07:15 बजे: बेलहर के चांदन बूथ पर वोटिंग के लिए पहुंचने लगे मतदाता।07:07 बजे: बेलहर के चांदन में बारिश हो रही है। इस कारण मतदान शुरू नही हो सका है।07:01 बजे: बांका के बेलहर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। यहां चार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला तीन लाख तीन हजार मतदाता करेंगे। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण मतदान सुबह सात से चार बजे के बीच ही होगा। 329 मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिले की सीमा को सील कर दिया गया है।07:01 बजे: समस्तीपुर लाेकसभा सीट तथा बेलहर, नाथनगर, दरौंदा, किशनगंज व सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। मतदान शुरू।इन नंबरों पर करें शिकायत, दें सूचनानिष्पक्ष व भयमुक्त मतदान के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत या सूचना हो तो निम्‍नलिखित टेलीफोन नंबरों पर जानकारी दे सकते हैं-0612-22159780612-22158770612-2207509इसके अलावा सूचना या शिकायत के लिए नीचे दिए फैस नंबर की भी व्‍यवस्‍था की गई है-0612-2215611समस्तीपुर लोकसभा सीटयह सीट केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के छोटे भाई रामचंद्र पासवान के निधन के कारण खाली हुई है, जहां उनके बेटे प्रिंस राज लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के उम्‍मीदवार हैं। उनके खिलाफ महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के अशोक कुमार हैं। यहां कुल 1700 बूथों पर 16,80,470 मतदाता वोट दे रहे हैं।बेलहर विधानसभा सीटजनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के गिरिधारी यादव के बीते लोकसभा चुनाव में सांसद बनने के कारण खाली हुई सीट पर जेडीयू के जदयू लालधारी यादव मैदान में हैं। जबकि, महागठबंधन की ओर से राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के रामदेव यादव मैदान में हैं। यहां 329 बूथों पर 3,03,418 मतदाता वोट डा रहे हैं।नाथनगर विधानसभा सीटजेडीयू के अजय मंडल के सांसद बन जाने के कारण खाली हुई सीट पर जेडीयू के लक्ष्मीकांत मैदान में हैं। उनके मुकाबले महागठबंधन की आरजेडी प्रत्‍याशी राबिया खातून मैदान में हैं। यहां महागठबंधन को झटका देते हुए हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने भी अपने प्रत्‍याशी अजय राय को मैदान में उतार दिया है। यहां 307 बूथों पर 3,17,530 मतदाता वोट दे रहे हैं।दरौंदा विधानसभा सीटजेडीयू की कविता सिंह के सांसद बन जाने के कारण खाली हुई सीट पर कविता सिंह के पति अजय सिंह जेडीयू के प्रत्‍याशी हैं। यहां महागठबंघन की तरफ से आरजेडी के उमेश सिंह मैदान में हैं। इस सीट पर बीजेपी के बागी प्रत्‍याशी कर्णजीत सिंह ने जेडीयू


Source: Dainik Jagran October 21, 2019 01:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */