13000 करोड़ की ड्रग्स: दुबई में छिपा सरगना, दक्षिण अमेरिकी देशों का कनेक्शन; शातिरों ने रिमांड पर खोले बड़े राज - News Summed Up

13000 करोड़ की ड्रग्स: दुबई में छिपा सरगना, दक्षिण अमेरिकी देशों का कनेक्शन; शातिरों ने रिमांड पर खोले बड़े राज


Delhi News दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। गुजरात के अंकलेश्वर से गिरफ्तार किए गए पांचों सदस्यों को दिल्ली लाया गया है। इनके पास से 1300 किलो से ज्यादा कोकेन बरामद हुई है। पुलिस ने इनसे पूछताछ के लिए चार दिन की रिमांड पर लिया है। शातिरों ने रिमांड पर बड़े राज खोले हैं।जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। गुजरात के अंकलेश्वर से गिरफ्तार किए गए अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट के पांचों सदस्यों को स्पेशल सेल की टीम मंगलवार शाम दिल्ली लेकर आ गई। दिल्ली की कोर्ट में पेश करने के बाद विजय भेसनिया, अश्वनी रमानी, ब्रिजेश कोठिया, मयूर देसले और अमित मसुरिया को पूछताछ के लिए चार दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है। लुधियाना एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए गए जतिंदर सिंह गिल उर्फ जस्सा पहले से पुलिस रिमांड पर है। दुबई में छिपे सरगना वीरेंद्र बसोया का साथी दिल्ली स्थित सिंडिकेट का मास्टरमाइंड व पूर्व कांग्रेसी नेता तुषार गोयल समेत छह आरोपितों को पूछताछ के बाद पुलिस ने तिहाड़ जेल भेज दिया है।पुलिस अधिकारी का कहना है कि गुजरात से गिरफ्तार किए गए आरोपितों की अवकार ड्रग्स लिमिटेड नाम से 10 साल पुरानी कंपनी है। यह कंपनी कई तरह की दवा बनाती है। दवा बनाने की आड़ में ही ये लोग पिछले कुछ सालों से कोकेन जैसी महंगी ड्रग्स बेचने का भी धंधा करने लगे थे।


Source: Dainik Jagran October 16, 2024 02:20 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...