अर्थव्यवस्था के लिए सरकार का बड़ा फैसला, कई बैंकों का आपस में विलयवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी बैंकों के मेगा कंसॉलिडेशन प्लान की घोषणा की है। सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को गति देने के मकसद से लिए हुए फैसले का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों को मर्ज करके चार बड़े बैंक बनाए जाएंगे। पंजाब नैशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स तथा यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का आपस में विलय किया जाएगा, जिससे देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक तैयार होगा और जिनका बिजनस 17.95 लाख करोड़ का होगा।
Source: Navbharat Times March 29, 2020 05:15 UTC