पानीपत | जीटी राेड स्थित एक निजी हाेटल में इंडियन एकेडमी की अाेर से डॉक्टरों की एक कार्यशाला का अायाेजन किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डाॅ. एलएन तनेजा, डाॅ. प्रेम रहे। कार्यक्रम में बच्चाें के इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डाॅ. एलएन ने बताया कि काेई भी बच्चा जब इलाज के लिए अाता है, ताे उसे तुंरत प्राथमिक इलाज देना चाहिए। साथ ही उसकी मेडिकल हिस्ट्री जरूर पता हाेना चाहिए। इस माैके पर डाॅ. सुमित, डाॅ.
Source: Dainik Bhaskar October 21, 2019 02:37 UTC