faridabad News: भारतीय किकबॉक्सिंग टीम बनी - indian kickboxing team made - News Summed Up

faridabad News: भारतीय किकबॉक्सिंग टीम बनी - indian kickboxing team made


एनबीटी न्यूज, फरीदाबादबोस्निया एंड हर्जेगोविना की राजधानी साराजेवो में होने वाली वर्ल्ड सीनियर किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली 13 सदस्यीय भारतीय किकबॉक्सिंग टीम में देश के 10 खिलाड़ी एवं 3 अधिकारी शामिल किए गए हैं। यह चैंपियनशिप 19 से 27 अक्टूबर तक आयोजित होगी। इसमें भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए विभिन्न राज्यों से कुल 10 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। भारतीय दल का नेतृत्व फरीदाबाद में स्थित वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल कर रहे हैं। जबकि टीम के कोच तमिलनाडु के सुरेश बाबू और तमिलनाडु के अंतरराष्ट्रीय रेफरी सतीश को नियुक्त किया गया है। टीम में हरियाणा से रविंदर सिंह, निस्चल व कुसुम, सिक्किम से सृजना छेत्री, फुर खांडू शेरपा व फुरबा शेरपा, अरुणाचल प्रदेश से जुमी बासर, मेघालय से पैंसराइनमिकी रबोन, झारखंड से विपुल मिश्रा व पंजाब से बलविंदर सिंह को शामिल किया गया है। वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड असोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग ऑर्गनाइजेशन (वाको) के प्रतिनिधि संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की पिछले 2 साल में किकबॉक्सिंग खेल के तकनीकी स्वरूप में काफी सुधार आया है। देश के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं में पदक जीतने शुरू कर दिए हैं।


Source: Navbharat Times October 21, 2019 02:34 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */