रेप के बाद 7वीं की छात्रा के सुसाइड करने के मामले में मुख्य अाराेपी काबू - News Summed Up

रेप के बाद 7वीं की छात्रा के सुसाइड करने के मामले में मुख्य अाराेपी काबू


रेप के बाद 14 वर्षीय 7वीं कक्षा की छात्रा के सुसाइड करने के मामले में पुलिस ने रविवार रात काे मुख्य अाराेपी मनीष पुत्र दफेदार काे उत्तम नगर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के डर से अाराेपी रेप के बाद 4 दिन से फरार था। किला थाना एसएचअाे बलबीर सिंह ने बताया कि 20 वर्षीय अाराेपी मनीष 11वीं कक्षा में पढ़ता है अाैर पड़ाेसी हाेने के कारण उसकी छात्रा से जान पहचान थी। 16 अक्टूबर काे वह रेप के बाद छात्रा काे पानीपत से भागकर ले जाना चाहता था। लेकिन बात नहीं बन पाई। मामले में अभी उसकी मां सुनीता, एक महिला व दाे अन्य युवक फरार हैं।इससे पहले पुलिस ने सुबह मेडिकल बाेर्ड से शव का पाेस्टमार्टम कराया। मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं हाेने से खफा पिता व अन्य परिजनाें ने शव लेने से मना कर दिया। कहा कि जब तक पूरे अाराेपी गिरफ्तार नहीं हाे जाते, शव नहीं लेंगे। माैके पर पहुंचे किला एसएचअाे ने समझाइश कर साेमवार तक अाराेपियाें काे गिरफ्तार करने का भराेसा दिलाया। इसके बाद परिजन छात्रा के शव काे लेकर ले गए अाैर अंतिम संस्कार कर लिया।यह था मामला16 अक्टूबर सुबह छात्रा स्कूल जा रही थी। रास्ते से अाराेपी पड़ाेसी मनीष मिला अाैर बाेला कि पिता ने बुलाया है। छात्रा काे बाइक पर बैठाकर वह उसकाे भैंसवाल गांव में एक मकान में ले गया। वहां पहले से दाे युवक व एक महिला थी। अाराेपी ने छात्रा से रेप किया। शनिवार काे अाराेपी मनीष की मां सुनीता ने घर अाकर समझाैता करने का दबाव बनाया। इससे परेशान हाेकर छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था।अाराेपी मनीषघटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है। पिता ने कहा कि अाराेपी खुले घूम रहे हैं। हमें बहुत डर है कि वे हमारी दूसरी बेटी काे किडनैप न कर ले जाएं। रेप के बाद छात्रा काे घर पर छाेड़कर जाने वाला अाराेपी छात्रा की माैत के बाद शनिवार रात काे घर के अासपास घूमकर जासूसी कर रहा था। लाेगाें ने उसकाे पकड़ा ताे वह नशे में था अाैर गांजा की पुड़िया भी ले रहा था। उल्टा उसने लाेगाें काे ही धमकाना शुरू कर दिया। बाद में उसे व उसकी बाइक काे पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि पुलिस ने अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं दिखाई।


Source: Dainik Bhaskar October 21, 2019 02:31 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */