होगा सुधार / टूटी पुलिया के दोनों ओर मिट्टी के ढेर बाइक चालक यहीं से आते-जाते हैं - News Summed Up

होगा सुधार / टूटी पुलिया के दोनों ओर मिट्टी के ढेर बाइक चालक यहीं से आते-जाते हैं


सागतलाई के पास 22 दिन पहले पुलिया टूट गई थी, जल्द होगी मरम्मतदैनिक भास्कर Jun 22, 2020, 07:01 AM ISTबांसवाड़ा. नेशनल हाईवे 113 के तेज पुर से लेकर बांसवाड़ा शहर तक की लेफ्ट आउट पार्ट पर क्षतिग्रस्त हुई पुलिया पर अब लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं।पहले नेशनल हाईवे और सार्वजनिक निर्माण विभाग के बीच इस सड़क को लेकर खींचतान थी। मामला तब बहुत उलझ गया था जब सात तलाई का पुल भारी वाहनों के आवागमन के कारण क्षतिग्रस्त हो गया और क्षतिग्रस्त पुल को कौन सा विभाग ठीक करेगा इसको लेकर इस मामले में कई पेंच फंस गए।जब मामला कलेक्टर के पास पहुंचा तो कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि इस क्षतिग्रस्त पुल को सार्वजनिक निर्माण विभाग ही ठीक करेगा।इस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता गजेंद्र लोढ़ा ने पत्र लिखकर स्पष्ट किया कि तेज पुर से लेकर शहर और फॉरवर्ड तक जा रही सड़क नगर परिषद के क्षेत्राधिकार की है। बाद में इस मामले को लेकर मुख्य अभियंता के पास मामला गया और पुल की मरम्मत का काम सार्वजनिक निर्माण विभाग को सौंपा गया जिसके लिए करीब 1:30 लाख रुपए के टेंडर किए गए हैं।जहां विभागों के अधिकारी अपनी टालमटोल की कार्यशैली अपनाए हुए हैं लेकिन लोग रुकने को तैयार नहीं है और अपने गांव की ओर जाने के लिए क्षतिग्रस्त पुलिया का ही उपयोग कर रहे हैं। पुलिया के दोनों और लगाए गए मिट्टी के ढेर पर से बाइक को स्टंट करवा कर जाना अब लोगों की जीवन शैली बन चुका है।


Source: Dainik Bhaskar June 22, 2020 01:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */