हिसार में CJI ने 1984 का किस्सा सुनाया: सूर्यकांत बोले- जज ने एडवोकेट से कहा इसे क्यों खराब कर रहे हो, फिर मैं चंडीगढ़ गया - Hisar News - News Summed Up

हिसार में CJI ने 1984 का किस्सा सुनाया: सूर्यकांत बोले- जज ने एडवोकेट से कहा इसे क्यों खराब कर रहे हो, फिर मैं चंडीगढ़ गया - Hisar News


हिसार बार एसोसिएशन के कार्यक्रम को संबोधित करते CJI सूर्यकांत।भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बनने के बाद पहली बार जस्टिस सूर्यकांत आज (9 जनवरी) हरियाणा दौरे पर रहे। शाम को वह हिसार में बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल हुए।. यहां उन्होंने कहा- "21 अप्रैल 1984 को मैं हिसार कोर्ट में आया। 29 जुलाई को एडवोकेट आत्मा राम बंसल के पास प्रैक्टिस शुरू की। डिस्ट्रिक्ट जज ने सीनियर बार मेंबर (एडवोकेट) से कहा कि आप इसे यहां क्यों खराब कर रहे हो, इसके बाद मैं चंडीगढ़ गया।"इसके बाद CJI बार में अपने पुराने चैंबर में पहुंचे। यहां सीट पर बैठकर उन्होंने कहा कि मैं यहां प्रैक्टिस किया करता था। रात को CJI हिसार में ही राज्य सरकार द्वारा आयोजित स्टेट डिनर में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, मंत्री अरविंद शर्मा और भाजपा विधायक रणधीर पनिहार भी मौजूद रहे।CJI के दौरे की तस्वीरें...हिसार में शुक्रवार रात को CJI सूर्यकांत राज्य सरकार के डिनर में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, मंत्री अरविंद शर्मा और भाजपा विधायक रणधीर पनिहार मौजूद रहे।हिसार बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में सीनियर एडवोकेट पीके संधीर और CJI सूर्यकांत गले मिले।हांसी बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में संबोधित करते CJI सूर्यकांत।हांसी विधायक को जिला बनने पर बधाई दी CJI दो दिन हिसार और हांसी जिलों में रहेंगे। उनका हेलिकॉप्टर शुक्रवार दोपहर 3 बजे हांसी के श्रीकृष्ण प्रणामी स्कूल परिसर में बनाए गए हेलीपैड पर उतरा। यहां कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, हांसी के भाजपा विधायक विनोद भयाना, एडीजे गगनदीप समेत अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया।इस दौरान CJI ने हांसी को जिला बनाने पर विधायक विनोद भयाना को बधाई दी। CJI ने कहा- "ये काफी पुरानी मांग थी। जब मैं यहां जज था तो डिमांड आती थी कि जिला नहीं बनाते तो हमें सेशन जज की कोर्ट दे दो।"CJI सूर्यकांत ने हांसी के विधायक विनोद भयाना को हांसी जिला बनने पर बधाई दी।CJI बोले- हांसी में मैंने पहली फिल्म देखी हांसी बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में CJI सूर्यकांत ने कहा- "मैंने अपनी पहली फिल्म हांसी में ही देखी थी। पिताजी मुझसे साइकिल पर सिनेमाघर लेकर गए थे। 1984 में पढ़ाई के बाद अगले ही दिन घरवालों ने कहा कि प्रैक्टिस शुरू कर दो। 21 अप्रैल 1984 से ही मैं कोर्ट में जाने लगा और 29 जुलाई को लाइसेंस मिल गया।मैं एक अनजान लड़का था और हिसार से सिर्फ दो जोड़ी कपड़े लेकर चंडीगढ़ चला गया। वहां मुझे बड़े वकीलों का आशीर्वाद मिला। आज दुनियाभर में हमारा ज्यूडिशरी सिस्टम नंबर वन है और दूसरे देश हमारे साथ एमओयू कर रहे हैं।"CJI के दौरे से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...


Source: Dainik Bhaskar January 09, 2026 14:53 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */