जम्मू, राज्य ब्यूरो। हिजबुल मुजाहिदीन ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग, अनंतनाग में पोस्टर जारी कर हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनावों में पंच-सरपंच बनने वालों को निशाना बनाने की धमकी दी है। हिजबुल ने उन्हें मौकापरस्त और कौम का दुश्मन बताया है।उर्दू भाषा में लिखे इन पोस्टरों को देखते ही पूरे इलाके में भय फैल गया। मस्जिदों और बिजली के खंभों पर चस्पे इन पोस्टर्स को पुलिस ने सूचना मिलते ही जब्त कर लिया। बताया जाता है कि इन पोस्टरों में आतंकियों ने लिखा है कि एक तरफ कश्मीरी नौजवान कश्मीर में जिहाद और आजादी के लिए अपना खून दे रहे हैं और दूसरी तरफ कुछ मौकापरस्त उनकी कुर्बानियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इन लोगों ने यहां आजादी की तहरीक को नुकसान पहुंचाने के लिए पंचायत चुनावों में हिस्सा लिया है। इन मौकापरस्तों और कौम के दुश्मनों को हम याद दिला देते हैं कि हम उन्हें किसी भी जगह किसी भी समय सबक सिखा सकते हैं।इन पोस्टरों में हिज्ब ने लोगों और लड़कियों को दूर रहने की ताकीद करते हुए कहा कि यहां कुछ लोग सुरक्षाबलों के एजेंट बनकर मिलिटेंटों की मुखबिरी कर रहे हैं और कुछ मिलिटेंटों के नाम पर लोगों को धमका कर पैसे वसूल रहे हैं। हम इन लोगों को भी खबरदार करते हैं। अगर यह लोग नहीं सुधरे तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आतंकी संगठन ने अभिभावकों से कहा है कि वह 26 जनवरी को होने वाले समारोह में अपनी लड़कियों को किसी भी तरह से शामिल नहीं होने दें।Posted By: Nancy Bajpai
Source: Dainik Jagran January 09, 2019 02:48 UTC