हाथों में केसरिया ध्वज और सिर पर केसरिया साफा बांधकर निकले, दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी रहे तैनात - Dainik Bhaskar - News Summed Up

हाथों में केसरिया ध्वज और सिर पर केसरिया साफा बांधकर निकले, दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी रहे तैनात - Dainik Bhaskar


Hindi NewsLocalRajasthanBhilwaraSaffron Flag In Hands And Saffron Safa On Head Came Out, More Than Two Thousand Policemen Were Deployedनवसंवत्सर पर निकाली भगवा रैली: हाथों में केसरिया ध्वज और सिर पर केसरिया साफा बांधकर निकले, दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी रहे तैनात2 किमी का रास्ता रहा जाम।भीलवाड़ा में भारतीय संस्कृति नववर्ष पर शनिवार शाम अलग-अलग इलाकों में भगवा रैली निकाली गई। रैली रेलवे स्टेशन रोड पहुंची। नववर्ष महोत्सव समिति की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भजन कलाकारों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।संतों ने की अगुवाईभगवा रैली को लेकर पुलिस प्रशासन भी काफी अलर्ट नजर आया। एसपी आदर्श सिद्धू के नेतृत्व में करीब दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को भगवा रैली में अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गए। अलग-अलग रास्तों पर इसकी निगरानी रखने के लिए करीब 8 ड्रोन को भी ऑपरेट किए गए। एसपी आदर्श सिद्धू और कलेक्टर आशीष मोदी स्वयं पुलिस कंट्रोल रूम की छत से इस पूरी रैली पर निगरानी रखते रहे।हजारों की संख्या में लोग हुए इक्कठा।2 किमी का रास्ता भगवामयशहर के 7 स्थानों से आई भगवा रैली में हजारों लोगों के चलते रेलवे स्टेशन रोड पूरी भगवामय नजर आई। लोगों ने अपने हाथों में केसरिया ध्वज और सिर पर केसरिया साफा धारण कर रखा था।पूरा शहर छावनी में तब्दीलभगवा रैली को लेकर पुलिस काफी अलर्ट नजर आया। एसपी आदर्श सिद्धू के नेतृत्व में सभी पुलिस अधिकारी व जवान सभी चौराहों ओर गलियों में तैनात नजर आए। इस रैली को लेकर जिले के अन्य इलाकों से भी रिजर्व जाप्ता बुलवाया गया।


Source: Dainik Bhaskar April 02, 2022 20:53 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */