Navratri Bhog For 9 Days : नवरात्रि के नौ दिनों में मां को लगाएं इन 9 चीजों का भोग, माना जाता है पूरी होती है मन की मुराददुकानदारों का कहना है कि मीट की दुकान है, आज से पहले कभी नवरात्रों को दिन में बंद नहीं हुई है. अगर बंद करनी भी हैं तो शराब की दुकानों को भी बंद किया जाए जो खुली हुई हैं . कल से रमजान के दिन शुरू हो रहे हैं तो हम लोगों को दिल्ली से मीट लेकर आना होगा लेकिन प्रशासन हमको कुछ घंटे की मोहलत दे दे कि हम लोग अपनी दुकान खोल सके ताकि लोगों को दिक्कत ना हो. नगर निगम की मेयर ने साफ तौर पर कहा कि ऊपर से आदेश हैं कि सभी दुकानों को बंद कराया जाए. शराब और मीट का कोई भी तालमेल नहीं है इसलिए शराब की दुकानों से कोई आपत्ति नहीं है.
Source: NDTV April 02, 2022 20:51 UTC