हरियाणा / गृह मंत्री विज ने जानकारी न देने पर सीआईडी चीफ को दिया नोटिस - News Summed Up

हरियाणा / गृह मंत्री विज ने जानकारी न देने पर सीआईडी चीफ को दिया नोटिस


एक दिन पहले विज ने प्रदेश की सीआईडी को बताया था फिसड्डीDainik Bhaskar Jan 01, 2020, 12:56 PM ISTचंडीगढ़। प्रदेश की सीआईडी को फिसड्‌डी बताने वाले गृह मंत्री अनिल विज ने सीआईडी चीफ एडीजीपी अनिल राव से स्पष्टीकरण मांगा है। दरअसल, गृह मंत्री अनिल विज ने सीआईडी चीफ अनिल राव को 11 दिसंबर को पत्र भेजकर कोई जानकारी मांगी थी। उनका 15 दिन तक जवाब नहीं आया तो 25 दिसंबर को रिमाइंडर भेजा गया। इसके बावजूद कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई। अब विज ने मंगलवार को गृह सचिव विजय वर्धन के जरिए राव से 3 दिन में जवाब मांगा है। उनसे पूछा गया है कि जो सूचनाएं मांगी गई हैं, वे क्यों नहीं दी जा रहीं। उल्लेखनीय है कि 1996 के बाद पहली बार मंत्री को गृह विभाग दिया गया है। सीआईडी विभाग सीएम अपने पास रखते रहे हैं। इस बार विज को गृह के साथ सीआईडी विभाग भी दिया हुआ है।आईपीएस ट्रांसफर मामलाः सीएम ने विज को फोन किया फिर दोनों मिले9 सीनियर आईपीएस के ट्रांसफर के मामले में कंट्रोवर्सी खत्म नहीं हुई है। गृह मंत्री अनिल विज की ओर से ई-मेल के जरिए पत्र भेजने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनसे फोन पर बात की व मिलकर समाधान करने की बात कही। सूत्रों का कहना है कि मंगलवार शाम सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी आरके खुल्लर के घर निजी कार्यक्रम में सीएम व गृह मंत्री साथ गए थे। दोनों की मुलाकात भी हुई, पर ट्रांसफर को लेकर क्या बात हुई, यह अभी सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि विज पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।


Source: Dainik Bhaskar January 01, 2020 07:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */