देवरिया में बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर: खेत से लौटते समय सिर में गंभीर चोट, वाराणसी में भर्ती - Khkhundu(Barhaj) News - News Summed Up

देवरिया में बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर: खेत से लौटते समय सिर में गंभीर चोट, वाराणसी में भर्ती - Khkhundu(Barhaj) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshDeoriaKhkhunduElderly Man Hit By Bike In Deoria Deoria News, Latest Deoria News, Deoria Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskarदेवरिया में बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर: खेत से लौटते समय सिर में गंभीर चोट, वाराणसी में भर्तीलियाकत अहमद | खखुन्दू(बरहज), देवरिया 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकखखुन्दू।खुखुन्दू में खेत से घर लौट रहे एक बुजुर्ग को बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।सोमवार को बुजुर्ग की हालत में सुधार होने के बाद उनके परिवार ने पुलिस को घटना की सूचना दी। परिवार के सदस्य कुमार ने बताया कि यह घटना 8 नवंबर की शाम को हुई थी।कुमार के अनुसार, उनके पिता कामता प्रसाद खेत से घर लौट रहे थे, तभी भरधुआ-भटनी रोड पर एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे बेहोश हो गए।उन्हें तत्काल देवरिया के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हालांकि, वहां उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बीएचयू, वाराणसी रेफर कर दिया गया।स्टेशन हाउस ऑफिसर सुरेंद्र मिश्रा ने इस मामले पर कहा है कि घटना की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।


Source: Dainik Bhaskar December 23, 2025 17:23 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */