हड़ताल से बैंकों का कामकाज प्रभावित, आज भी होगा असर - News Summed Up

हड़ताल से बैंकों का कामकाज प्रभावित, आज भी होगा असर


विदिशा|ट्रेड यूनियनों की हड़ताल की वजह से मंगलवार को कुछ बैंकों का कामकाज आंशिक रूप से प्रभावित हुआ। वहीं बुधवार को भी बैंकिंग कामकाज पर असर पड़ने की आशंका है। दरअसल, सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने मंगलवार और बुधवार को दो दिन की हड़ताल का आह्वान किया। कई संगठनों ने इस हड़ताल को अपना समर्थन दिया। पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी भी हड़ताल पर रहे। एक संगठन की हड़ताल की वजह से मंडी पोस्ट ऑफिस और कलेक्ट्रोरेट पोस्ट ऑफिस बंद रहे। उन बैंकों का परिचालन प्रभावित हुआ है हड़ताल में शामिल यूनियनों का ज्यादा प्रभाव है। हालांकि, भारतीय स्टेट बैंक और निजी क्षेत्र के बैंकों में कामकाज पर असर नहीं पड़ा है, क्योंकि बैंकिंग क्षेत्र की 7 अन्य यूनियनें हड़ताल में भाग नहीं लिया।बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और इलाहाबाद बैंक समेत कई बैंक पहले ही अपने ग्राहकों को सूचित कर चुके थे कि हड़ताल की स्थिति में सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों इंटक, ऐटक, एचएमएस, सीटू, एआईयूटीयूसी, एआईसीसीटीयू, यूटीयूसी, टीयूसीसी, एलपीएफ और सेवा ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था।


Source: Dainik Bhaskar January 09, 2019 00:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */