डॉक्टर्स ने ऑपरेशन कर पैर की उंगलियां लगाने की सलाह दी थीएजेंसी | न्यूयॉर्कअमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले एक पिता ने अपने बेटे के लिए 9 थ्रीडी-प्रिंटेड आर्म बनाए हैं। इसके लिए 51 साल के कैलम मिलर ने 18 महीने तक ऑनलाइन 3डी आर्म बनाना सीखा। मिलर ने बताया कि मेरा बेटा जैमी जब छह साल का था, तब नॉर्थ टीस अस्पताल ने ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी। डॉक्टर्स ने कहा कि इसके लिए उसके पैर की कुछ उंगलियों को निकाला जाएगा। लेकिन हमने इस परामर्श को ठुकरा दिया। इसके बाद मैंने खुद कुछ करने का फैसला लिया। फिर 2017 में मुझे एक टीम अनलिमिटेड का पता चला जो थ्रीडी प्रिंटर्स की मदद से रोबोटिक लिम्बस (अंग) बनाती है। लेकिन इसके लिए मुझे 18 महीने का इंतजार करने को कहा गया। मैं रुकने के लिए तैयार नहीं था। मैंने खुद थ्रीडी प्रिंटर्स खरीदे। इसके बाद उन्होंने यूट्यूब और ऑनलाइन फोरम से मदद ली और 18 महीने में थ्रीडी आर्म बनाने में कामयाबी पाई।अब दोनों हाथ काम कर रहेमिलर बताते हैं कि बेटे को पहली बार इसे इस्तेमाल करते देख मुझे बहुत अच्छा लगा। अब वह दोनों हाथों से काम कर पाता है। आज वह स्कूल जाता है। उसे उसके दोस्त और स्कूल स्टाफ से भी अच्छा सपोर्ट मिला।
Source: Dainik Bhaskar January 09, 2019 00:11 UTC