450 से अधिक किसानों को चार माह बाद भी नहीं मिली फसल बीमा राशि, 16 जनवरी को देंगे धरना - News Summed Up

450 से अधिक किसानों को चार माह बाद भी नहीं मिली फसल बीमा राशि, 16 जनवरी को देंगे धरना


भौंरासा की भारतीय स्टेट बैंक शाखा से जुड़े 20 से 25 गांवों के 450 से अधिक केसीसी खाताधारक किसानों को सोयाबीन की फसल बीमा राशि चार माह बाद भी नहीं मिली है। किसान बैंक के चक्कर काटकर परेशान हो चुके हैं। यहां तक कि समस्या को लेकर सोनकच्छ एसडीएम एवं शाखा प्रबंधक को भी कई बार अवगत करवा चुके हैं। इसके चलते आक्रोशित किसानों ने 16 जनवरी को बैंक के सामने धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। ज्ञात रहे क्षेत्र की अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों ने बीमा राशि सितंबर में ही वितरित कर दी है।गांव कुलाला, संवरसी, बुधासा, सादीखेड़ा, भलाई, सुमराखेड़ी, मिर्जापुर, भौंरासा, डकाच्या, पोलाय, नानाधाराखेड़ी, नौसराबाद आदि गांवों के किसानों ने सोमवार को भौंरासा टप्पा तहसील पर सोनकच्छ तहसीलदार जीएस पटेल को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर के नाम दिए ज्ञापन में किसानों ने बताया वर्ष 2017-18 में सोयाबीन फसल प्राकृतिक आपदा के कारण नष्ट हो गई थी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक शाखा भौंरासा में बीमा कराया था। लेकिन उक्त सोयाबीन फसल बीमे की राशि किसानों को आज तक नहीं मिली है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी एवं शाखा प्रबंधक को कई बार अवगत कराया गया। लेकिन न तो बीमा राशि मिली और न ही संतोषजनक जवाब मिला। इससे किसानों में काफी आक्रोश है। इसी के चलते किसानों ने 16 जनवरी को सुबह 10 भौंरासा में बैंक के सामने धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। ज्ञापन देते समय किसान देवीसिंह गुर्जर, राधेश्याम शर्मा, बालमुकुंद पटेल, हुकुमसिंह सैंधव, राधेश्याम पाटीदार, बच्चू मेव, कमल यादव, लक्ष्मणसिंह, कन्हैयालाल यादव, हुकमसिंह कामदार, सुरेशसिंह यादव, पप्पू मालवीय, अखलेश यादव सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे। ज्ञापन का वाचन बनेसिंह यादव ने किया। आभार कैलाश यादव ने किया।डकाच्या. भौंरासा टप्पा पर सोनकच्छ तहसीलदार पटेल को ज्ञापन सौंपते किसान।


Source: Dainik Bhaskar January 09, 2019 00:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */