सूरज की तपिश होगी तेज: राजस्थान में इस बार पड़ सकती है ज्यादा गर्मी, सामान्य से 0.4 डिग्री तक ज्यादा रह सकता है तापमान - News Summed Up

सूरज की तपिश होगी तेज: राजस्थान में इस बार पड़ सकती है ज्यादा गर्मी, सामान्य से 0.4 डिग्री तक ज्यादा रह सकता है तापमान


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurThis Time In The Day, There May Be A Little More Heat, The Temperature Will Be Up To About 0.4 Degrees Above Normal. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपसूरज की तपिश होगी तेज: राजस्थान में इस बार पड़ सकती है ज्यादा गर्मी, सामान्य से 0.4 डिग्री तक ज्यादा रह सकता है तापमानजयपुर 17 घंटे पहलेकॉपी लिंकजयपुर समेत प्रदेश के अधिकांश शहरों में आज दिन में अधिकतम तापमान 30 डिग्री या उससे ज्यादा रहा।राजस्थान में इस बार गर्मी का मौसम पिछले कुछ सालों की तुलना में थोड़ा ज्यादा गर्म हो सकता है। मौसम विभाग ने इस बार प्रदेश दिन के औसत तापमान में 0.4 डिग्री तक ज्यादा रहने की संभावना जताई है। हालांकि रात में जो तापमान रहेगा वह सामान्य ही रहेगा।मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत के क्षेत्र में मार्च से मई तक सामान्य से अधिक तापमान रह सकता है। जयपुर की बात करें तो मार्च (31.6), अप्रेल (37.4) और मई (40.7) डिग्री तक औसत तापमान रहता है, जो इस बार लगभग 0.3 से 0.4 डिग्री तक बढ़ सकता है। हालांकि रात में तापमान सामान्य ही रहेगा।दिन में तपाने लगा सूरजपिछले कुछ दिनों से बढ़ते तापमान ने जयपुर सहित प्रदेश के अन्य शहरों में गर्मी का असर बढ़ा दिया है। जयपुर में बीते दिनों तापमान 33 डिग्री से ऊपर चला गया। इसी तरह बाड़मेर, फलौदी सहित अन्य शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आस-पास बना हुआ है। रात में भी तापमान में बढ़ोतरी होने से ऐसा लग रहा है मानो सर्दी मानों खत्म हो गई है। गर्मी के कारण अब घरों और दफ्तरों में दिन और रात में पंखे चलने लगे है। रात में भी लोगों को गर्म कपड़ों की जरूरत नहीं पड़ रही।ये रहा आज प्रमुख शहरों का तापमान


Source: Dainik Bhaskar March 01, 2021 14:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */