खास बातें मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं सुष्मिता सेन फैन्स के घर पहुंच गईं सुष्मिता वीडियो हो रहा है वायरलबॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, और अकसर अपनी बेटियों के साथ वीडियो डालती हैं. लेकिन सुष्मिता सेन का एक नया वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने एक फैन के घर पहुंच गई हैं. सुष्मिता सेन 1994 में मिस यूनिवर्स का क्राउन जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं. 'बीवी नंबर 1', 'मैंने प्यार क्यों किया', 'मैं हूं न', 'फिलहाल', बंगाली फिल्म 'निर्बाक' उनकी चर्चित फिल्मों में शामिल हैं. 2010 से 2013 तक सुष्मिता ने 'आई एम शी' पीजेंट का आयोजन किया, जिसके जरिए मिस यूनिवर्स के लिए भारत के प्रतिनिधि का चयन किया जाता था.
Source: NDTV September 27, 2018 06:45 UTC