Dainik Bhaskar Jun 02, 2019, 08:03 PM ISTडिप्टी सीएम ने दावत-ए-इफ्तार के मौके पर रोजेदारों को दी बधाईपटना. पटना के राजकीय मदरसा शमशुल होदा के स्टूडेंट हॉस्टल के परिसर में आयोजित दावत-ए-इफ्तार के मौके पर रोजेदारों को बधाई देते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार और देश के हिन्दू-मुस्लिम व अन्य सभी धर्म-सम्प्रदायों के लोग आपस में मिलजुल कर रहें तथा राज्य व देश के विकास में अपना योगदान दें। दावत-ए-इफ्तार का आयोजन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की ओर से पिछले 25 वर्षों से प्रत्येक साल रमजान के पाक मौके पर किया जाता रहा है।सुशील मोदी ने कहा कि रमजान के महीने में सभी रोजेदार भाई 30 दिन तक अन्न-जल का परित्याग कर कठिन तप करते हैं। रमजान का पाक महीना आपसी प्रेम व सौहार्द बनाये रखने का सन्देश देता है। जहां शांति व प्रेम है,वहीं विकास और प्रगति भी सम्भव है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, मंत्री नन्द किशोर यादव, मंगल पांडेय समेत कई नेता मौजूद थे।
Source: Dainik Bhaskar June 02, 2019 13:41 UTC