Hindi NewsLocalDelhi ncrLaunched Codeathon Program For Government School Childrenसुविधा: सरकारी स्कूली बच्चों के लिए कोडेथॉन प्रोग्राम लॉंच कियानई दिल्ली 12 घंटे पहलेकॉपी लिंकभविष्य में देश कहां होगा, इसे हमारी आज की शिक्षा तय करेंगी : सिसोदियाआधुनिक शिक्षा की तरफ बढ़ते दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चे कोडिंग सीखेंगे। यह बात उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोडिंग सीखाने के कोडेथॉन प्रोग्राम का एसकेवी कालकाजी में शुरू करने के अवसर पर कही। गुरुवार को सिसोदिया ने कहा कि कोडिंग ही भविष्य की भाषा होगी, छात्रों को भविष्य उन्मुखी बनाना बड़ा काम है।सरकारी स्कूलों की छात्राओं के लिए कोडिंग और एसटीईएम एजुकेशन के बाद अब 12 हजार छात्र-छात्राएं कोडेथॉन कार्यक्रम में शामिल होंगे। भविष्य में हमारा देश कहां होगा। इसे हमारी आज की शिक्षा और स्कूल ही तय करेंगे।जिस तरह आज भारत में कुछ अभिभावक चाहते हैं कि उनके बच्चों को अमेरिका या जापान में पढ़ने का अवसर मिले, उसी तरह भविष्य में इन देशों के पेरेंट्स भी अपने बच्चों को भारत में पढ़ाने का सपना देखें। यही हमारा लक्ष्य है। इस दौरान दिल्ली सरकार के पिछले साल शुरू किए गए शी-कोड्स कार्यक्रम के जरिए कोडिंग सीखने वाली छह छात्राओं ने अपने बनाए एनिमेशन वीडियो का प्रदर्शन भी किया।
Source: Dainik Bhaskar October 08, 2020 23:54 UTC