Hindi NewsLocalDelhi ncrAcross Delhi's 3 Lakh Infected, 2726 New Cases, 37 Deaths In Last 24 Hoursकोरोना का कहर: दिल्ली में संक्रमित 3 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 2726 नए मामले, 37 की मौतनई दिल्ली 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकदिल्ली में कोरोना के मामले में लगातार गिरावट आ रही है। इस बीच संक्रमितों का आकड़ा 3 लाख के पार हो गया है। गुरुवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2726 नए मामले आए और 37 लोगों की कोरोना से मौत हुई।पिछले 10 दिन के आकड़े के अनुसार मृत्युदर 1.37 प्रतिशत रही। वहीं, 2643 मरीज ठीक हुए। रिपोर्ट के अनुसार अब तक 3 लाख 833 लोग संक्रमित हो चुके है। इनमें से 2,72,948 मरीज ठीक हो चुके है। वहीं, 5653 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। अभी दिल्ली में 22,232 एक्टिव केस है। इनमें से 12,890 होम आइसोलेशन में है। एक दिन में 52,322 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की गई।मोदी ने दिया ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’ का मंत्रपीएम मोदी ने त्योहारों और ठंड के मौसम के मद्देनजर कोरोना महामारी से निपटने के लिए लोगों को ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं ‘ का मंत्र देते हुए साेशल मीडिया पर जन आंदोलन की शुरुआत की। इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी एकजुट होने की अपील की।
Source: Dainik Bhaskar October 08, 2020 23:48 UTC