8 /10 अंक 7 : बीपी की समस्या से सतर्कता बरतेंपिछले हफ्ते के कुछ जरूरी काम और पेमेंट जो फंसे हुए थे। उन कामों के पूरा होने और आंशिक भुगतान मिलने की पूर्ण संभावना है। इसलिए जरूरी है कि अपने प्रयास को और भी तेज कर दें। पति-पत्नी के संबंधों में पिछले हफ्ते जो प्रगाढ़ता आई थी वो इस हफ्ते आपसी मनमुटाव के कारण खराब होती दिख रही है। अतः आपस में ऐसी कोई भी बात न करें जो आपके पार्टनर के दिल को चुभ सकती है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से महिलाओं को विशेष ध्यान देने योग्य समय है। थाइरॉयड एवं बी पी की समस्या से सतर्कता बरतें।6 जुलाई से सावन सोमवार, ऐसी है इस व्रत की कथा
Source: Navbharat Times July 05, 2020 00:00 UTC