406 किमी लंबे इस हाईवे का 78 किमी हिस्सा प्रदेश में होगादैनिक भास्कर Jul 05, 2020, 05:11 AM ISTकाेटा. काेटा से गुजरने वाले चंबल एक्सप्रेस वे काे लेकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार काे लाेकसभा स्पीकर ओम बिरला काे जानकारी दी। गडकरी ने बिरला काे बताया कि चंबल एक्सप्रेस वे श्योपुर-खातौली-इटावा-दीगोद के रास्ते भिंड को कोटा से जोड़ेगा।गडकरी ने पिछले दिनों चंबल एक्सप्रेस-वे का विस्तार श्योपुर से कोटा तक करने की घोषणा की थी। गडकरी ने लोकसभा अध्यक्ष को बताया कि चंबल एक्सप्रेस-वे उप्र, मप्र और राजस्थान के चंबल क्षेत्र को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह एक्सप्रेस वे भिंड, दीगोद के पास एनएच-27 से जुड़ेगा।406 किमी लंबे इस हाईवे का 78 किमी हिस्सा प्रदेश में होगा। करीब 7500 करोड़ रुपए के लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट की डेडलाइन वर्ष 2023 है। चंबल एक्सप्रेस-वे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, स्वर्णिम चतुर्भुज के दिल्ली-कोलकाता काॅरिडोर तथा नाॅर्थ साउथ काॅरिडोर से भी जुड़ेगा।
Source: Dainik Bhaskar July 04, 2020 23:37 UTC