हजयात्रा / आजमीन के पासपोर्ट लौटाए जाएंगे - News Summed Up

हजयात्रा / आजमीन के पासपोर्ट लौटाए जाएंगे


दैनिक भास्कर Jul 05, 2020, 06:40 AM ISTपाली. हज के मुकद्दस सफर 2020 पर जाने वाले आजमीन के पासपोर्ट हज कमेटी जल्द ही वापस लौटाएगी। कारण, कोविड -19 के चलते हज यात्रा 2020 इस बार रद्द हो गई है। राजस्थान स्टेट हज कमेटी के प्रशासक जमील अहमद कुरैशी ने बताया है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई से आजमीन के पासपोर्ट राजस्थान स्टेट हज कमेटी को प्राप्त हो गए हैं। पासपोर्ट लौटाने का कार्यक्रम शीघ्र जारी होगा। पाली सहित प्रदेशभर से 5 हजार से अधिक आजमीन का हज के लिए चयन हुआ था।


Source: Dainik Bhaskar July 04, 2020 23:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */