नई दिल्ली, जेएनएन। South Africa vs England Test Series: इंग्लैंड की टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां इंग्लिश टीम को पहले टेस्ट मैच में हार झेलनी पड़ी है। हालांकि, इससे पहले ही मेहमान टीम के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था। दौरे की शुरुआत में ही इंग्लैंड टीम के कई खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए थे, क्योंकि वे बीमार हो गए थे। वहीं, मौजूदा समय में देखा जाए तो इंग्लैंड टीम के 11 खिलाड़ी बीमार हो चुके हैं।इंग्लैंड टीम से अब तक बाहर हुए और बीमार हुए खिलाड़ियों को जोड़ा जाए तो एक प्लेइंग इलेवन बन सकती है, क्योंकि कुछ ही दिनों में टीम के 11 सदस्य एक वायरस की चलते बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। इस बीच खबर आई है कि दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल होने वाले डोम सिबले भी बीमारी की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में सिबले का दूसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरना संदिग्ध लग रहा है।सलामी बल्लेबाज डोम सिबले इंग्लैंड दौरे पर गई टीम के 11वें ऐसे सदस्य बन गए हैं, जो बीमार हो गए हैं। इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों के बीच एक वायरस पनप रहा है जिससे खिलाड़ी बीमार हो रहे हैं। इसी की वजह से क्रिस वोक्स, जैक लीच, ओली पॉप और मार्क वुड टीम से बाहर हो चुके हैं। वहीं, सेंचुरियन में 107 रन से मात खाने वाली इंग्लिश टीम के कप्तान जो रूट और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को भी हल्की सी शिकायत मैच के तीसरे दिन हो चुकी है।अब तक ये खिलाड़ी हो चुके हैं बीमारद क्रिकेटर मैग्जीन के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाज डोम सिबले, जो डेनली, कप्तान जो रूट, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, ओली पोप, विकेटकीपर जोस बटलर, क्रिस वोक्स, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ड ब्रॉड और मार्क वुड। हालांकि, बेन स्टोक्स को डिहाइड्रेशन की समस्या सेंचुरियन टेस्ट मैच के पहले दिन हुई थी। इसके बाद वे पूरा मैच खेले।Posted By: Vikash Gaurडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran December 30, 2019 11:48 UTC