दैनिक भास्कर Jun 24, 2020, 08:07 AM ISTसूरजगढ़. पुलिस थाने की ओर से कोविड-19 के दौरान सहयोग करने वाले वॉरियर्स का सम्मान किया गया। आरजे बरासिया कालेज में एसपी जगदीशचंद्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुए समारोह में लोगों को लॉकडाउन के दौरान पुलिस के साथ मिलकर सरकारी नियमों की पालना करवाने व गरीब लोगों के भोजन की व्यवस्था करने में सहयोग करने वाली संस्था जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्यों सहित सेवानिवृत सैनिक, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड्स, पुलिस मित्र, भामाशाह व पुलिस जवानों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।एसपी शर्मा ने वॉरियर्स का उत्साह बढाते हुए लोगों को कोरोना से बचाव के लिए प्रेरित करने को कहा। एसडीएम अभिलाषा पूनिया, एएसपी वीरेंद्र मीणा, डीएसपी सुरेश शर्मा, एसएचओ सुरेंद्र मलिक, भामाशाह सज्जन अग्रवाल, डॉ. रवि शर्मा, प्रकाश सिंह शेखावत, अशोक जांगिड़, ओमप्रकाश कौशिक, संजय बिलोटिया, सज्जन वर्मा, डॉ. सवाई सिंह, धर्मेंद्र कुमावत, रविंद्र सांगवान आदि मौजूद थे।
Source: Dainik Bhaskar June 24, 2020 02:37 UTC