जिले में रोज 10 लाख यूनिट बिजली हो रही चोरीदैनिक भास्कर Jun 24, 2020, 08:02 AM ISTझुंझुनूं. बिजली छीजत काे कम करने के लिए डिस्काॅम की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत डिस्काॅम की अाेर से जिले में 559 स्थानाें पर बिजली चाेरी पकड़ी तथा 25 जगह बिजली कनेक्शन कादुरुपयाेग करते पाए जाने पर वीसीआर भरी गई।दरअसल जिले में राेजाना करीब 10 लाख यूनिट बिजली चाेरी हाे रही है। इस कारण डिस्काॅम काे घाटा हाे रहा है। जिले की बिजली छीजत की दर भी 16 प्रतिशत से अधिक है। डिस्काॅम इसकाे 14 प्रतिशत से कम लाने के लिए प्रयास कर रहा है। इसकाे लेकर बिजली चाेराें के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। डिस्काॅम के एईएन, जेईएन समेत 35 टीमाेंं ने जिले भर में छापे मारे। जिसमें 569 स्थानाें पर बिजली चाेरी पकड़ी गई। इनके खिलाफ एक कराेड़ 6 लाख रुपए की वीसीअार भरी गई।
Source: Dainik Bhaskar June 24, 2020 02:26 UTC