सुखद / केसीसी के पुन: संचालन में पानी और बजट सबसे बड़ी कमी - News Summed Up

सुखद / केसीसी के पुन: संचालन में पानी और बजट सबसे बड़ी कमी


सांसद नरेंद्र खीचड़ ने केसीसी के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्लांट के संचालन को लेकर चर्चा कीदैनिक भास्कर Jun 24, 2020, 08:03 AM ISTखेतड़ीनगर. केसीसी प्रोजेक्ट का संचालन दोबारा से कराने के लिए मंगलवार को सांसद ने केसीसी के अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में सांसद नरेंद्र खीचड़ ने केसीसी ईकाई प्रमुख एस डे, एजीएम प्रशासन विपिन शर्मा व सुमन कुमार के साथ केसीसी के पुनर्जीवन के लिए सुझाव मांगे। भाजपा नेता धर्मपाल गुर्जर ने केसीसी प्रोजेक्ट को दोबारा से शुरू करवाने की मांग करते हुए कहा कि यहां पर प्रत्यक्ष रूप से 10 हजार लोगों को रोजगार मिला हुआ था, अगर दुबारा सरकार इसका संचालन शुरू कर देती है तो क्षेत्र के कई परिवारों काे इसका फायदा मिल पाएगा।बंद पड़े प्लांटों को नई तकनीकी से शुरू किए जाने तथा कंपनी को आत्मनिर्भर भारत के तहत बजट देकर बढ़ावा देने की मांग उठाई। सांसद नरेंद्र खीचड़ ने बताया कि संसद में भी सबसे पहला मुद्दा एचसीएल का ही था। इसके बाद प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिखी थी।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, खान मंत्री प्रह्लाद जोशी, एचसीएल के चेयरमैन अरुण शुक्ला के साथ एचसीएल को पुनर्जीवित करने के लिए बैठक भी की जा चुकी है। इस दौरान बीएमएस यूनियन के महामंत्री श्याम लाल सैनी ने पानी की कमी पर सुझाव देते हुए बताया कि चांदमारी में पानी का स्टोर किया जाए। केसीसी प्लांट के चारों तरफ पहाड़ियां हैं, बरसात में पानी व्यर्थ में जाता है। उस पानी को डेम में एकत्रित करके काम में लिया जा सकता है। इस दौरान प्रभु राजोता, राजकुमार बाडेटिया, रोहिताश मनकस, सुरेंद्र छावड़ी, मुकेश शर्मा, रामलाल, श्यामसुंदर मीणा, सत्यवीर दुधवा, सत्यनारायण भार्गव, कैलाश स्वामी, शिवकुमार जेवरिया, महेंद्र छाबड़ी मौजूद थे।


Source: Dainik Bhaskar June 24, 2020 02:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */