सफलता / दाऊद इब्राहिम का करीबी दानिश भारत लाया गया, हथियार तस्करी में अमेरिका से हुआ था गिरफ्तार - News Summed Up

सफलता / दाऊद इब्राहिम का करीबी दानिश भारत लाया गया, हथियार तस्करी में अमेरिका से हुआ था गिरफ्तार


Dainik Bhaskar Jan 08, 2019, 12:21 PM ISTमुंबई. हथियार तस्करी के एक मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भतीजे सोहेल कासकर और उसके सहयोगी दानिश समेत तीन लोगों को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। दानिश को 20 दिन पहले कस्टडी में भारत लाया गया है लेकिन सुरक्षा कारणों के कारण इस बात को जांच एजेंसियों ने छुपा कर रखा था। अब दाऊद पर शिकंजा कसने के लिए सोहेल को भी भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, भारत में सोहेल के खिलाफ एक भी मामले दर्ज नहीं है, लेकिन उसके जरिए दाउद के कई राज सुरक्षा एजेंसियों को पता चल सकते है।दिल्ली का रहने वाला है दानिश: दानिश का घर दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में है। उसके पिता जामा मस्जिद की साफ सफाई का काम करते हैं। दानिश ने कम उम्र में पढ़ाई लिखाई छोड़ दी और साल 2001 में नौकरी करने दुबई चला गया। वहीं पर उसकी पहचान सोहेल कासकर से हुई, दोनों 3 साल तक एक-दुसरे के साथ काम कर रहे थे।दानिश ने किए कई खुलासे: प्रत्यर्पित होने के बाद दानिश अली को मुंबई क्राइम ब्रांच ने जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, दानिश अली से पूछताछ के दौरान सोहेल कासकर और दाऊद इब्राहिम के गैंग से जुड़ी अहम जानकारी मिल है।उम्मीद जताई जा रही है कि गिरोह के अंतरराष्ट्रीय अभियानों और उनके दूसरे सहयोगियों के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी।


Source: Dainik Bhaskar January 08, 2019 06:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */